टाटा मोटर्स में एक बार फिर 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर

196

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में एक बार फिर 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर लिया है। 29 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रविवार है। 30 अगस्त को सोमवार है, उस दिन कृष्णाष्टमी है जिस दिन कंपनी खुली है।
वहीं एक दिन बाद 31 अगस्त को कंपनी में ब्लॉक-क्लोजर है।
वहीं अगले महीने एक सितंबर को कंपनी खुलेगी। उस दिन सामान्य तौर पर सभी कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है। इससे पूर्व 23 अगस्त को कंपनी में एक दिन का ब्लॉक-क्जोजर था। 22 अगस्त को रविवार की वजह से कंपनी बंद थी। उससे पूर्व 14 व 16 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर रहा। जब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर कंपनी में अवकाश था। अगस्त महीने में सबसे पहले नौ अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर हुआ था। उससे पहले आठ अगस्त को साप्ताहिक अवकाश था। 31 जुलाई को भी ब्लॉक-क्लोजर था। एक अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रहा। ब्लॉक-क्लोजर को लेकर टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के हेड विशाल बादशाह की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के रामगढ़ के पास प्राचीन शिव मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा की नाभि से निकल रही गंगा भगवान शंकर का जलाभिषेक करती है : धर्म चंद्र पोद्दार

Fri Aug 27 , 2021
जमशेदपुर : प्राचीन रहस्यमयी शिव मंदिर की जानकारी मिलते ही श्रावण पूर्णिमा संवत २०७८ तदनुसार दिनांक 22 अगस्त 2021 (रविवार) को आनन-फानन में कार्यक्रम बना और भगवान शंकर के अद्भुत मंदिर के दर्शन के लिए वहां जाना हो सका ।   प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना के बारे में जानकारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर