दैनिक भोग/प्रसाद बनाने हेतु पुराने जीर्ण रसोई को नए रूप में स्थापित किया गया

3

जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम में आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे भगवान के

तिरुपति में स्थित बालाजी मंदिर की तर्ज पर पूर्ण दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुरूप साफ सफाई एवं प्रसाद की गुणवत्ता को शुद्ध एवं उत्कृष्ट बनाये रखने का प्रबंध करते हुए मार्बल,टाइल्स,लगाकर जीर्णोद्धार कार्य समपन्न होने के बाद वेद पुरोहित श्री संतोष जी, वेद पंडित श्री कोंडमाचारुलु जी एवं वेद पंडित श्री शेषाद्रि के गुंजायमान मंत्रों के बीच सत्यनारायण भगवान की तस्वीर, के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर, कलश स्थापना कर पूजा अर्चना कर विधिवत उदघाटन कर समर्पित की गई। मन्दिरम के अध्यक्ष बी डी गोपाल एवं महासचिव दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पहले से बने रसोईघर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी एवम कमरा छोटा भी था। अभी उसी स्थान में स्थित एक कुएं को बंद कर एक नई जगह पर नए कुए का निर्माण किया गया है एवम सनातन धर्म अनुसार वैष्णव संप्रदाय के प्रसाद के लिए एवम शैव सम्प्रदाय के लिये अलग अलग रसोई का निर्माण किया गया है। जिससे शिव मंदिर के सभी प्रसाद मंदिर के पुरोहित श्री के संतोष कुमार एवम श्री राम, श्री कृष्ण एवम श्री वेंकेटेश्वर बालाजी के सभी प्रसाद पुरोहित श्री सी शेषाद्रि एवम श्री कोंडामचारी द्वारा अलग अलग रसोईघर में बनाया जाएगा। इस रसोई घर के निर्माण में मुख्यतः ए डी एल सोसाइटी, वी राजशेखर(USA), वी पार्थसारथी (लंदन), बाला गणपति विलास, पी सिम्हाद्री, बुल्लन यादव, लकी स्टील आदि द्वारा सहयोग मिला।


आज उद्घाटन समारोह में मन्दिरम के सबसे बुजुर्ग सदस्य श्री टी आदिनारायण के साथ ADL सोसाइटी के महामंत्री श्री मज्जी रवि अपने टीम के सदस्यों के साथ, बाला गणपति विलास के अध्यक्ष श्री एम कनका राव, महामंत्री श्री गणपत राव, श्री पी सिम्हाद्री, के साथ मन्दिरम कमिटी के अध्यक्ष श्री वी डी गोपाल कृषणा, उपाध्यक्ष श्री चिग़ुला रमना राव, श्री वाई श्रीनिवास राव, , सह सचिव पी प्रभाकर राव, सहायक सचिव श्री कुटूर श्रीनिवास, नागेश गोकले, बल्ला श्रीनिवास, बी विजय कुमार एवम कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।इस बात की जानकारी उपाध्यक्ष श्री जम्मी भास्कर ने देते हुए बताया कि नैवेद्ध शाला के जीर्णोद्धार से जमशेदपुर के तेलुगु समाज सहित सभी भक्तजनों ने प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त किया है आने वाले दिनों में भी कमिटी द्वारा मंदिर के विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोलमुरी जॉगर्स पार्क में काली पूजा

Sat Nov 14 , 2020
जमशेदपुर : गोलमुरी अंतर्गत जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित काली पूजा पंडाल का शुक्रवार देर शाम विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष साधारण पंडाल का निर्माण किया गया है। पंडाल में माँ काली की पाँच फ़ीट ऊंची प्रतिमा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर