जमशेदपुर: आज रविवार को कांग्रेस ओबीसी के कोलाहन प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे भारी संख्या में कोंग्रेस कार्यकर्ता एवं हाथों में हल लिए किसानों ने माननीय प्रधानमंत्री की मन की बात का विरोध करते हुए पदयात्रा कर किया।
ताली – थाली बजाते हुए मोदी का पुतला फूंका।
पदयात्रा में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई । जिसमें जन आक्रोश साफ साफ देखने को मिला। हाथों में कार्ड बोर्ड लिए सरकार विरोधी स्लोगन , हल एवं ट्रैक्टर के साथ ज़ी टाउन मैदान से धीरे धीरे जन समूह पोस्टल पार्क पहुंचा ।
धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि कई किसानों ने ठंड से दम तोड़ दिया और वर्तमान तानाशाह सरकार मन की बात करते है, जिसे नींद से जगाने के लिए आज ताली – थाली बजाया गया। इस सरकार को काले कानून वापस लेने होंगे। श्री सोनकर ने साफ शब्दों में कहा कि किसान हमारा अभिमान है ।
इस कार्यक्रम मे धर्मेंद्र सोनकर, सुरेन्द्र शर्मा,प्रकाश बिरूवा,सोनू रजक, पोले ,बीरेंद्र, पिंकू,अरमान,हरप्रीत, गोलू,शंकर महतो, छोटू महतो,हैदर गद्दी, अमन रजक, संकी सिंह,अमित दुबे, छोटू गद्दी, नानू, रवि प्रसाद,सुनील यादव, देबू प्रमाणिक,राज किशोर,जितेंद्र कुमार,संजीव पाठक,सोमनाथ सिंह, साढू सिंह, सुमित सिंह,दिलीप सिंह, अफताब हुसैन, बिट्टू प्रसाद, करण सोनकर,राहुल जायसवाल, अमन झा,चंदन प्रसाद,चंदन जयसवाल, हेमन्त राव,मुकेश प्रसाद,संजय शर्मा,अमन गुप्ता, आकाश सोनकर, सम्मीम गद्दी,रोहित यादव प्रिंस सोनकर आदि उपस्थित रहें।
