जमशेदपुर : जमशेदपुर के खेल प्रेमियों एवम मॉर्निंग वाकर को हो रही परेशानी की देखते हुए खिलाड़ियों ने टेल्को स्थित सुमंत मुलगवाकर स्टेडियम खुलवाने को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। खेलाडिओ का कहना है कि कोरोना काल के बाद सभी मॉल, दुकान, जिम, आदि खुल गए हैं मगर स्टेडियम अभी तक नहीं खोला गया है। उनका कहना है स्टेडियम ना खुलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे सही ढंग से खेल का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। पूरे शहर के खिलाड़ी इसलिए परेशान हैं। उनकी मांग है की सिर्फ सुमंत मुलगवाकर स्टेडियम ही नहीं बल्कि शहर के सारे स्टेडियम को खुलवाना चाहिए।