टाटा स्टील को चौथी बार भारत के बेस्ट वर्क प्लेस का मिला सम्मान

4

• महामारी के दौरान जी कंपनी श्रमिक कल्याण योजनाओं और सामुदायिक भवन का नेतृत्व कर रही है • 2020 में यह एजाइल वर्किंग मॉडल पेश किया

जमशेदपुर : ग्रेट प्लेस टी वर्क इंस्टीट्यूट ने टाटा स्टील को चौथी बार भारत के बेस्ट वर्कप्लेस का तमगा दिया है। ग्रेट वर्क प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट का वार्षिक प्रमाणन ने एक हाई ट्रस्ट और हाई परफार्मेंस कल्चर प्रतिष्ठान बनाने की दिशा में टाटा स्टील के कार्यों को मान्यता प्रदान किया है। अपनी स्थापना के बाद से ही टाटा स्टील ने अपनी श्रमिक कल्याण योजनाओं के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया और अपनी महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के लिए खुद को एक अग्रणी लीडर के रुप में स्थापित किया है। कंपनी सभी डायवर्स ग्रुपों के लिए के सक्षमकारी कार्यस्थल के निर्माण के उद्देश्य से एलजीबीटीक्यू पार्टनर्स को विस्तारित लाभ, एजाइल वर्किंग मॉडल और एक्सटेंडेड मैटरनिटी लीग जैसे प्रचलन स्थापित करने वाली सुविधाएं लागू की है। कंपनी का विविधता व समावेशन कार्यक्रम मोजाइक लैंगिक विविधता, दिव्यांग पारिश्रमिक और समावेशन तथा एलजीबीटीक्यू आदि को शामिल करने की बहल को सक्षम बना रहा है। एचआरएम (नामित) टाटा स्टील के वीपी अत्रेयी एस सान्याल ने कहा कि हमें  एक और वर्ष के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क के रुप में मान्यता दी गई है। हम मानते हैं िक हमारे लोग हमारी प्रतिस्पर्धा के प्राथमिक स्रोत हैं, जिनें हमने अपने सभी पहलकदमियों में हमेशा आगे रखा है। हमने हमेशा एक एेसे संस्थान के निर्माण में विश्वास किया है, जो कर्मचारी सशक्तिकरण और उच्च स्तर के प्रदर्शन से प्रेरित हो। इस महामारी के दौरान, टाटा स्टील ने कर्मचारी सुरक्षा से संबंधित सभी निवारक और अग्र सक्रिय कदम उठाए हैं। इसमें पीओडी अवधारणा का कार्यान्वयन भी एक है, जो टीमों का एक मॉड्यूलर है और सामाजिक  दूरी को सक्षम करता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैथिली मिथिला वासियों की भाषा- प्रोफेसर काजमी

Thu Jan 7 , 2021
मैथिली सम्मान दिवस पर पुरस्कृत हुई महिला लेखिका* जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद द्वारा एग्रिको स्थित सुमन मेमोरियल ट्रस्ट में मैथिली सम्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नगर के मैथिली लेखिकाओं में डॉ शांति सुमन, डा त्रिपुरा झा, डॉ विभा कुमारी, कुसुम ठाकुर , अरुणा झा, नूतन झा, जूही झा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर