चांडिल प्रखंड के दिरलंग और चावलीबासा में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया

44

जमशेदपुर:सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के दिरलंग और चावलीबासा में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया, जिस कारण ग्रामीण खौफ के साये में रात काटी। मंगलवार की अहलने सुबह करीब तीन बजे जंगली हाथियों के झुंड ने दिरलंग स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दरवाजा एवं चार खिड़कियों को तोड़ दिया तथा विद्यालय में मिड डे मील के लिए रखे चार बोरा चावल को चट कर गया। हाथियों के झुंड ने दिरलंग के जागरण मांझी के घर को भी ध्वस्त कर दिया। जंगली हाथियों का उत्पात यही नहीं थमा हाथियों के झुंड ने चौका के चावलीबासा में धान व्यवसायी बबलू साव को घायल कर दिया तथा अखिल महतो और राखाल घटवाल के घर को भी तोड़ दिया। इसके अलावे हाथियों के झुंड ने पेड़ में लगे कटहल को भी खा गया। हाथियों के लगातार उत्पात मचाने के कारण गांव के लोग डरे सहमे हुए है तथा रातजग्गा कर रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पिछले एक सप्ताह से चांडिल प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड ने काफी उत्पात मचा रखा है। हाथी रोधक दस्ता के सदस्यों के बीमार होने के कारण हाथियों को भगाने में वन विभाग को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साकची के कपड़े की दुकान में लगी आग,लाखों के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख

Tue May 11 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर में आग लगने का सिलसिला रुक नही रहा है ।साकची थाना अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप रेखा क्रिएशन नामक कपड़े की दुकान में मंगलवार की दोपहर आग लग गई. जिसकी जानकारी दुकान मालिक बजरंग अग्रवाल को तब हुई जब दुकान से धुंआ उठते देखा जिसके बाद दुकान का […]

You May Like

फ़िल्मी खबर