जमशेदपुर :राज्य सम्पोषित योजना अंतर्गत स्वीकृत सरजामदा पुराना बस्ती वीरेंद्र सिंह जी के घर से तुपुडांग होते हुए गदडा चौक तक पथ का सुदृढ़ीकरन (4.60km) का शिलान्यास जमशेदपुर लोकसभा सांसद विधुत वरण महतो एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सांसद महतो ने एक बड़ी ग्रामीण आबादी को जोड़ने वाली यह सड़क है।इसके बन जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी। इसके लिए लम्बे समय से प्रयासरत थे । जिसमे मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ,अवधेश सिंह , प्रकाश सांडिल, आलोक भाष्कर , रामप्रसाद जयसवाल , सुमित कुमार शर्मा , संजीव कुमार , आंनद उपाध्याय , अजय राज , सौरभ सिंह,बबलू श्रीवास्तव , सुमित प्रजापति , अंकित सिंह , कुमलेंज हेरेंज , तिसुस हेरेंज , शामिल हुए।
तुपुडांग होते हुए गदडा चौक तक पथ का सुदृढ़ीकरन (4.60km) का शिलान्यास जमशेदपुर लोकसभा सांसद विधुत वरण महतो एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा सम्पन्न हुआ
