

जमशेदपुर / बांका: बांका के रजौन प्रखंड के एक गांव की एक युवती ने दूल्हे का काला रंग होने की वजह से न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई। जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है, युवती ने काले लड़के से न सिर्फ शादी करने से इनकर कर दिया, बल्कि वो घर छोड़कर फरार हो गई।
लड़की की मां ने रविवार को रजौन थाने में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. लेकिन लड़के का रंग काला होने की वजह से बेटी नाखुश थी और शादी नहीं करना चाहती थी. हमलोगों ने उसे काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानीं. इसके बाद 25 नवंबर को युवती शौच करने के बहाने घर से निकली और फिर लौट कर नहीं आई. लड़की की मां ने रजौन पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर युवती की खोज कर रही है।