श्रम अधीक्षक ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को नोटिस जारी कर त्रिपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए 22 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा

जमशेदपुर  :  कन्वाई चालकों की शिकायत पर श्रम अधीक्षक ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को नोटिस जारी कर त्रिपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए 22 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा. इससे पहले 16 नवंबर को कन्वाई चालकों के बोनस के मुद्दे पर वार्ता होनी थी. लेकिन टाटा मोटर्स एवं टीटीसीए के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने के कारण वार्ता नहीं हो पायी. जानकारी हो कि टीटीसीए प्रबंधन के द्वारा 32 कन्वाई चालकों का एक्सग्रेसिया रोक दिया है. जिसके खिलाफ सभी ने उप श्रमायुक्त के यहां शिकायत दर्ज करायी है. मजदूर नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने बताया कि कन्वाई चालकों के न्यूनतम मजदूरी का भुगतान की मांग करने पर टाटा मोटर्स एवं टीटीसीए प्रबंधन ने छह वर्षों से एक्सग्रेसिया पर रोक लगा दी है. जबकि 900 कन्वाई चालकों को इसका लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम के तहत बोनस के साथ एक्सग्रेसिया का भुगतान किया जाता है. लेकिन आज तक कन्वाई चालकों को बोनस नहीं दिया गया. जब बोनस नहीं दिया जा रहा है तो एक्सग्रेसिया क्यों दिया जा रहा है. अगर एक्सग्रेसिया दिया जा रहा है तो बोनस भी मिलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्डधारियों राशन कम देने पर दिखाई नाराजगी डीलर के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Fri Nov 25 , 2022
बहरागोड़ा।प्रखंड के केवला गांव के राशन कार्डधारियो ने इंदिरा महिला मंडल केवला द्वारा राशन कम देने और कार्डधारी को गाली गलौज करने के लिए राशन कार्ड धारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षड़ंगी के निर्देश में हुकुम महतो के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति […]

You May Like

फ़िल्मी खबर