बहरागोड़ा।प्रखंड के केवला गांव के राशन कार्डधारियो ने इंदिरा महिला मंडल केवला द्वारा राशन कम देने और कार्डधारी को गाली गलौज करने के लिए राशन कार्ड धारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षड़ंगी के निर्देश में हुकुम महतो के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के नाम पर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन सौंपने में भारी संख्या में कार्डधारी शामिल थे, जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इंदिरा महिला मंडल से जन वितरण प्रणाली को हटा दिया जाएगा दूसरा महिला मंडल दिया जाएगा जिससे नया राशन दुकानदार ने अनाज कम नहीं देंगे, इसके साथ यदि यूनिट हिसाब से अनाज नहीं देंगे तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और दुकान रद्द की जाएगी।इस मौके पर बरुन माइति,अशिम माइति,ममता नायक, सबिता नायक, कोशाला नायक समेत अनेक संख्या में कार्ड धारियों शामिल थे।
Next Post
पुर्तगाल ने 2 मिनट में दागे दो गोल, घाना की करारी हार; क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Fri Nov 25 , 2022