शिक्षक श्याम कुमार शर्मा को इंडियन ग्लोरी अवॉर्ड्स आयोजन समिति की ओर से “वर्ष का बेहतरीन शिक्षक ” का पुरस्कार

5

जमशेदपुर : शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले ” इडियन ग्लोरी अवार्ड” के आयोजन समिति की ओर से हर वर्ष देश के शीर्ष शिक्षण संस्थाओं , शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शोधकर्ताओं, प्रोफेसर , लेक्चरर , प्रिंसिपल, प्रधानाध्यापक ,शिक्षकों , सामाजिक सेवा, कला एवं विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्रेष्ठ जनों को विशेष सम्मान समारोह आयोजन के तहत सम्मानित किया जाता है। मौके पर देश के शेष कलाकारों विद्वानों मंत्रियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते रहे हैं ।इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन आयोजित किए गए । बीते 11 सितंबर को ऑनलाइन पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों के नामों की घोषणा की गई एवं पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए वितरण । राष्ट्रीय स्तर के अति सम्मानजनक व महत्वपूर्ण पुरस्कार को प्राप्त करने वालोें की सूची में जमशेदपुर एसयूवी बारीगोडा के खेल शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के खेल उद्घोषक, भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय पदाधिकारी , जिला खेल संयोजक एवं कई खेल संगठनों एवं सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी पूर्ण पद का निर्वाह करने वाले बहुआयामी शिक्षक श्याम कुमार शर्मा को इंडियन ग्लोरी अवॉर्ड्स आयोजन समिति की ओर से उनके तमाम मानदंडों पर खरा उतरने के उपरांत “वर्ष का बेहतरीन शिक्षक ” के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । शिक्षक श्याम कुमार शर्मा कोरोना महामारी के बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का दायित्व को पूरा करते हुए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ऑनलाइन सेमिनार, प्रशिक्षण ,प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मान जनक कुल 38उपलब्धियां एवं पुरस्कार प्राप्त किया है। मौके पर इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपरांत शिक्षक श्याम कुमार शर्मा ने इसका श्रेय अपने स्वर्गीय माता- पिता ,परिजन, गुरु- जन एवं शिक्षक मित्रों को दिया और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस वर्ष एशियन एजुकेशन अवार्ड की ओर से” द डायनामिक टीचर ऑफ द ईयर “और लायंस क्लब आफ जमशेदपुर की ओर से शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिदगोड़ा में मिला किन्नर का शव

Tue Sep 21 , 2021
जमशेदपुरसिदगोड़ा के बागुनहातु नीम भट्ठा नदी घाट के पास सुवर्णरेखा नदी किनारे मंगलवार की सुबह एक किन्नर (35) का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी के मुताबिक आसपास […]

You May Like

फ़िल्मी खबर