विद्या भारती चिन्मय विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया,

चिन्मय अलंकार- इब्तेशाम अहमद , चिन्मय गौरव पुरस्कार-प्रणवी सिन्हा को


जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने अपने परिसर में मंगलवार 7 फरवरी, 2023 को अपना 42वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया। मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुलकर्णी- टाटा मोटर्स प्लांट हेड, टाटा मोटर्स व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मानस कुमार मिश्रा, सचिव श्री विष्णुचंद्र दीक्षित व अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति में प्रार्थना, दीप प्रज्ज्वलन व वंदना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री मानस कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तत्पश्चात योग्य विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा ‘कृष्णम् वंदे जगदगुरूम्’ भाव पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमें समस्त रसों से युक्त तथा संतुलित व्यक्तित्व के धारक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य, हास्य, वीर, श्रृंगार, अद्भुत, भयानक, करुण, रौद्र तथा शांत, इन नव रसों के अंतर्गत उनके लोकरंजक व लोकरक्षक रूप को दर्शाते हुए अलौकिक दृश्यों की क्रमवार प्रस्तुति की गई। उत्सव का मुख्य उद्देश्य नवरसों व उसके स्थायी भावों के संतुलन को मानव जीवन में ग्रहण करने हेतु प्रेरित करना था, जिससे मनुष्य के संपूर्ण व्यक्तित्व का समुचित विकास व एक स्वस्थ समाज की संरचना संभव हो। शांति पाठ के साथ उत्सव का समापन हुआ।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने कहा कि वार्षिकोत्सव का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना भी है। दिवस विशेष के सफल आयोजनों के लिए उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर जिन्हें सम्मानित किया गया वे हैं-
चिन्मय अलंकार- इब्तेशाम अहमद एवं कशिश अग्रवाल,
चिन्मय गौरव पुरस्कार-प्रणवी सिन्हा (माध्यमिक अनुभाग) एवं सागरिका आचार्य (उच्च माध्यमिक अनुभाग)।
राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों के लिए शैक्षणिक धुरियों का सम्मान- श्री प्रकाश कुमार, श्रीमती सहाना, श्री योगेश पांडे।
बोर्ड परिणामों के लिए शैक्षणिक धुरियों का सम्मान-दसवीं कक्षा (विज्ञान- श्रीमती मधुश्री, श्री अनिर्बन भौमिक, श्रीमती अमृता गुहा, सुश्री पी. विद्या, श्रीमती इंदु कुमारी)
बारहवीं कक्षा -(गणित- श्री विजय कुमार शर्मा, श्रीमती आर. रामालक्ष्मी,श्री वाई श्रीनिवास एवं श्री अवनीश कुमार),(जीव विज्ञान-श्रीमती सहाना), (वाणिज्य-श्रीमती नम्रता सिंह एवं जगजीत कौर कलसी),(मानविकी- राजनीति विज्ञान-श्रीमती सुलगना आईच),(अंग्रेजी भाषा-श्रीमती तानिया दास, डॉ. सरिता कुमारी, सुश्री अनुश्री पटनायक, श्री जयदीप मुखर्जी)।
25 वर्षों के कार्यकाल के लिए-सुश्री बिंदु कुमारी, श्री अनिर्बन भौमिक एवं श्री जी. रामा राव।
30 वर्षों का दीर्घ सेवा पुरस्कार-श्री आईगेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एडिटर्स एकादश ने कॉर्पोरेट एकादश को 6 रन से हराया

Tue Feb 7 , 2023
जमशेदपुर | प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में चल रहे एक फ्रेंडली मैच में मंगलवार को एडिटर्स एकादश ने कॉर्पोरेट एकादश को 6 रन से हरा दिया। एडिटर्स एकादश के कप्तान संजय पांडे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिटर्स एकादश ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर