
जमशेदपुर : राष्ट्रीय बनिया सेना ने आज सिटी एसपी को एक मांगपत्र सौंपकर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित औऱ तंग करने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी को एक शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
राष्ट्रीय बनिया सेना के सयोजक शंभू चौधरी ने सिटी एसपी को सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से कहा है कि बिष्टुपुर थानान्तर्गत धतकीडीह मार्केट एरिया निवासी और राष्ट्रीय बनिया सेना के पदाधिकारी शंभू जायसवाल को एक विशेष समुदाय द्वारा तंग किया जा रहा है। इस कारण उनका और उनके परिवार का जीना मुहाल हो गया है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि मामले में पहले से सिविल विवाद चल रहा है और इस पूरे मामले में बिष्टुपुर थाना पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप है। कहा गया है कि पीड़ित शंभू जायसवाल कुछ दिनों पहले अपने घर की सफाई कर रहे थे और इस क्रम में कूलर ले जाकर पार्किंग में रख दिया। इसे लेकर फ्लैट में रहने वाले सभी एक ही समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करते हुए बिष्टुपुर थाने में शिकायत कर दी।

शिकायत के बाद बिष्टुपुर पुलिस वहां पहुंची और शंभू जायसवाल की पिटायी करते हुए थाना ले गए। आरोप है कि थाने में भी प्रभारी द्वारा उनके साथ गाली-गलौज किया गया। पूरे मामले से सिटी एसपी को अवगत कराते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर पार्वती देवी, एस जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, संजय साह, राजेश चौधरी, पंकज कुमार, राम कुमार भगत, सुबोध प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।