जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की और से आज शारदामोनी गर्ल्स हाई स्कूल साकची की जरुरत मंद बालिकाओं को स्कूल यूनिफार्म के लिए हरे रंग का स्वेटर दिया गया।कड़ाके की ठण्ड से स्कूल यूनिफार्म का स्वेटर ना होने से छात्राओ को परेशानी हो रही थी, छात्राए स्वेटर पहन के बहुत खुश हुई।
क्लब की प्रेसिडेंट विनीता शाह ने कहा इनर व्हील क्लब सेवा को सदा तत्पर रहती है सीनियर तरु बेन गाँधी, बबिता शर्मा उपस्थित थी, साथ में स्कूल की शिक्षिकाओं में अंजलि सरकार, चंद्रा दास परोमिता, प्रियंका एवं शारदामोनी अलूमनी की ओर से स्तोता दासगुप्ता ओर झरना कर ने इनर व्हील क्लब जमशेदपुर को आभार व्यक्त किया।
शारदामोनी गर्ल्स हाई स्कूल साकची की जरुरत मंद बालिकाओं को स्कूल यूनिफार्म के लिए हरे रंग का स्वेटर दिया गया
