



जमशेदपुर : सामाजिक संस्था रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में छठ व्रतियों के सुविधा के लिए गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान के पास लौकी का वितरण किया गया. रविवार शाम 5 बजे से करीब 150 व्रतियों के बीच लॉकी का वितरण किया गया. लौकी महंगा होने के कारण काफी संख्या में व्रती लौकी लेने पहुंचे थे, जहां लौकी देने के साथ ही खुद अनुराग हाथ जोड़ कर सेवा लेने के लिए व्रतियों का आभार प्रकट किया. कल सोमवार को छठ व्रतियों के लिए यहीं पर पुर्वाह्न 11 बजे से करीब 200 से ज्यादा व्रतियों के लिए सूप के साथ ही विभिन्न प्रकार के फल वितरण किया जाएगा।