जमशेदपुर : कोरोना महमारी के वजह से टाटा मोटर्स अस्पताल के बेबी क्लिनिक बंद पड़ा हुआ था जिसे आज सोमवार को बेबी क्लिनिक को फिर से खुलवा दिया है टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन ने ।
ऐसे में नौनिहालों को टीकाकरण करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना है , 7209649783 नम्बर फोन करने पर आपको टीकाकरण की तिथि एवम नम्बर बताया जाता है जिसे आपको समय पर पहुँचना रहता है।
यह क्लिनिक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा। वही टीकाकरण का समय दोपहर 1.30 से लेकर अपराह्नन 3.30 बजे तक है। टीकाकरण को लेकर कोविड-19 को देखते हुए एहतियाती दिशा-निर्देशों का पालन करना है, जो इस प्रकार है।

- इसमें मॉस्क पहनना अनिवार्य है।
- हमेशा दो मीटर की शारीरिक दूरी पर रहना है।
- किसी भी व्यक्ति के निकट जाने से बचना है। खासकर अगर वह व्यक्ति मास्क नहीं पहने हुए हैं।
- शिशु के साथ केवल एक व्यक्ति को ही रहने की अनुमति होगी।
- प्रतिदिन अधिकतम 20 शिशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
- बच्चे का टीकाकरण केवल नियुक्ति के आधार पर होगा।
- नियुक्ति का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे तक रहेगा।
- टीकाकरण के लिए मोबाइल नंबर 7209649783 पर समय लेना है।
