जमशेदपुर में मूर्तिकार प्रतिमा गोराई बना रहे हैं कुंजन लकड़ा की मूर्ति

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर को स्थापित कराने वाले एवं समाजसेवी कुंजल लकड़ा का देहांत 20 नवम्बर वर्ष 2019 को बिरसानगर में हुआ था । बिरसानगर संडे मार्केट स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा परिसर गेट के अंदर स्व. कुंजल लकड़ा की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय संडे मार्केट कमिटी की पिछली मीटिंग में लिया गया था। 20 नवम्बर को वर्ष 2019 को कुंजल लकड़ा स्वर्गवास हुए थे। उन्हीं की याद में स्व. कुंजल लकड़ा की प्रतिमा का अनावरण 20 नवम्बर को करना है। शहर में मूर्तिकार प्रतिमा गोराई यहां उनकी प्रतिमा बनायी जा रही है । सोमवार को जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित करनी है उसके लिए भूमि पूजन अध्यक्ष मनोज (चंचल) लकड़ा द्वारा किया गया। उनके साथ अन्य लोग उपस्थित थे।