जमशेदपुर/ गम्हरिया : प्रबन्धन के शोषण के कारण औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित प्रोवेस इंटरनेशनल प्रा0 लिमिटेड कम्पनी के खुदकुशी करने वाले कर्मचारी एन. जनार्दन राव को न्याय देने की मांग पर मजदूरों द्वारा गम्हरिया में आक्रोश रैली निकली गई। इंटक नेता राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में यह रैली गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से प्रारंभ होकर प्रोवेस इंटरनेशनल कम्पनी गेट के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर मजदूरों द्वारा कम्पनी प्रबन्धन तथा केंद्र सरकार के श्रम विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस मौके पर इंटक नेता राजीव पांडेय ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर मृतक को न्याय दिलाने तथा प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर शोषण की रोकथाम हेतु हस्तक्षेप करने की मांग की गई। ताकि भविष्य में ऐसे गरीब मजदूरों को खुदकुशी जैसा कदम उठाने से रोका जा सके। उन्होंने विगत कई माह से लंबित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड , छोटा गोविंदपुर के मजदूरों की मांगों पर भी सरकार से ठोस निर्णय लेने की मांग किय। साथ ही, मजदूरों का शोषण करने वाले स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के प्लांट हेड विनीत अग्रवाल, प्रकाश झा, मृत्युंजय झा के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई करने तथा कम्पनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग भी किया। इस मौके पर मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अमन ओझा, जोहार झारखंड श्रमिक महासभा के प्रमोद साह, विक्की पाण्डेय, मुन्ना रजक समेत आरडी रबड़ के आजाद रजक नगीना पंडित, बुधु सोरेन, कोचा मार्डी, सतेंद्र श्रीवास्तव, शम्भू खेलाड़ी, रवि मुर्मु व कई अन्य कम्पनियों के मजदूर काफी संख्या में कर्मचारी व मजदूर उपस्थित थे।
