करीम सिटी कॉलेज ने आईना ए शब मुशायरा का संस्करण 4 आयोजित किया

42

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर ( स्पार्क) द्वारा आईना ए शब काव्य गोष्ठी के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया। इस बार इसका उद्देश्य अपने लौह नगरी के समकालीन उर्दू के शायरों और उनके अंदाज को लोगों तक पहुंचाना था। साथ ही यह छात्रों को अपने संस्कृति और साहित्य से जोड़े रखने की एक कोशिश भी थी। इस मुशायरे की कॉलेज के प्रोफेसर मेजबानी गौहर अजीज ने की जिसमे अस्लम बद्र , रिज़वान वस्ती , अहमद बद्र , डॉ. अफसर काज़मी , अनवर अदीब , असर भागलपुरी , मुश्ताक अहज़ान और रिज़वान औरंगाबादी – इन सभी प्रख्यात कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज , स्पार्क के संयोजक डॉ. एस एम यहीया इब्राहिम , कॉलेज के प्रोफ़ेसर , स्पार्क स्टूडेंट कमिटी के सभी सदस्य , और कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए। अंत में डॉ. एस एम यहीया इब्राहिम ने सभी कवियों को अपना कीमती वक्त निकाल कर इस शाम को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट जमशेदपुर सहित 34 शहरों के सात सौ गोल्फरों ने हिस्सा लिया

Sun Sep 19 , 2021
जमशेदपुर।  गोल्फिंग रोटेरियन  की दक्षिण एशिया फैलोशिप ने 18 और 19 सितंबर 2021 को PRID यश पाल दास मेमोरियल रोटरी गोल्फ टूर्नामेंट – 2021 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है। पीआरआईडी आरटीएन यश पाल दास रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक, एक बहुत ही वरिष्ठ और सम्मानित रोटेरियन और एक उत्साही गोल्फर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर