चैम्पियनशिप-2021 का विजेता बना साई एकेडमी

7

जमशेदपुर : ‘साई एकेडमी’ ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर
(ओएनटीएचएचपीसी) द्वारा आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर और सब-जूनियर वीमेंस एकेडमी
नेशनल चैम्पियनशिप-2021 ट्रॉफी जीत ली है। साई एकेडमी ने जूनियर कैटेगरी के फाइनल में मध्य
प्रदेश एकेडमी को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी जीती, जबकि ओडिशा नवल टाटा हॉकी एचपीसी ने खालसा
हॉकी एकेडमी को 5-1 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले 25 मार्च, 2021 को सब-जूनियर कैटेगरी के फाइनल में कांटे की टक्कर वाले मैच में साई
एकेडमी ने एक पेनाल्टी शूटआउट के बाद ओडिशा नवल टाटा हॉकी एचपीसी 2-2 (4-5) को पराजित
कर विजेता बना। सब-जूनियर कैटेगरी में मध्य प्रदेश की भूमीक्षा साहू और जूनियर कैटेगरी में खालसा
हॉकी एकेडमी, अमृतसर की तरनप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर घोषित किया गया।
यह टूर्नामेंट 17 मार्च को शुरू हुआ और 26 मार्च, 2021 को समाप्त हुआ, जिसमें जूनियर वीमेंस
कैटेगरी में 14 हॉकी इंडिया-संबद्ध एकेडमी टीमों और सब-जूनियर कैटेगरी में 10 टीमों ने हिस्सा
लिया।
इस कार्यक्रम की मेजबानी पैरेंट बॉडी ‘हॉकी इंडिया’ के संरक्षण में ओडिशा के खेल व युवा सेवा विभाग
और ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉरमेंटस सेंटर ने किया। क्वार्टर फाइनल तक सभी लीग मैच
प्राकृतिक प्रकाश में खेले गए, जबकि सेमीफाइनल व फाइनल कलिंगा हॉकी कॉम्प्लेक्स मेन स्टेडियम
में फ्लड लाइट में खेला गया।
मैच के बाद समापन समारोह में मुख्य अतिथि और ओडिशा के खेल व युवा सेवा विभाग के प्रधान
सचिव श्री विशाल कुमार देव तथा हॉकी प्रमोशन काउंसिल, ओडिशा के चेयरमैन पद्मश्री दिलीप तिर्की
ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्री प्रताप सत्पथी, महासचिव, हॉकी ओडिशा,
श्री अश्विनी मोहंती, रेसीडेंस एक्जीक्यूटिव, टाटा स्टील, भुवनेश्वर, श्री राजीव सेठ, प्रोजेक्ट डायरेक्टर,
ओएनटीएचएचसी, श्री सुधीर दिगिकर, सीईओ, अपोलो हॉस्पीटल, भुवनेश्वर और श्री वरुण कप्पल,
रिजनल मैनेजर, टाटा ट्रस्ट, भुवनेश्वर आदि उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ओडिशा के खेल व युवा
सेवा विभाग के प्रधान सचिव श्री विशाल के देव ने कहा, “आप सभी ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ
एक छाप छोड़ी है और यह भविष्य की कई अन्य उपलब्धियों के लिए आपकी बुनियाद होगी। कलिंगा
स्टेडियम में मैचों के दौरान आपका उत्साह और ऊर्जा अभूतपूर्व थी। हम आप सभी पर गर्व करते हैं।
यह वो जगह है, जहां आपके हॉकी लीजेंड्स और आइकन ने खेला है और यही वो जगह है, जहां आप
खेले हैं। इसलिए, आप जीते या हारे हों, इस टूर्नामेंट से प्राप्त यह आपकी सबसी बड़ी उपलब्धि होगी।”
श्री चाणक्य चौधरी, चेयरमैन, हॉकी ऐस फाउंडेशन और वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा
स्टील ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “टाटा स्टील हमारे देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा
देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। ओडिशा नवल टाटा हॉकी एचपीसी इसी दिशा में हमारा एक
प्रयास है। भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के खेल व युवा सेवा विभाग के सहयोग से पहली बार हॉकी
इंडिया जूनियर और सब-जूनियर वीमेंस एकेडमी नेशनल चैम्पियनशिप की मेजबानी करना हमारे लिए
सम्मान की बात है। टूर्नामेंट के दस दिनों में पूरे भारत से आए 24 टीमों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने कौशल और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को और सभी प्रतिभागियों
को भी मेरी हार्दिक बधाई।”
ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर (एचपीसी) की स्थापना भुवनेश्वर में की गई थी, जिसमें
हॉकी में खेल की शीर्ष प्रतिभाओं को तैयार करने और विश्व स्तर के खिलाड़ियों का निर्माण करने की
दृष्टि थी। इसे हॉकी ऐस फाउंडेशन के सहयोग से टाटा ट्रस्ट्स और टाटा स्टील के तत्वावधान में, खेल
व युवा सेवा विभाग, सरकार द्वारा स्थापित किया गया था और 13 अगस्त, 2019 को ओडिशा के
माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक और श्री टी वी नरेंद्रन, सीईओ और एमडी, टाटा स्टील द्वारा
लॉन्च किया गया था।
एचपीसी को भुवनेश्वर में तीन-स्तरीय टाटा ओडिशा हॉकी कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया
था, जो राज्य में खेल प्रतिभाओं के पोषण के लिए टाटा स्टील, टाटा ट्रस्ट्स और ओडिशा सरकार की
एक संयुक्त पहल है, जिसे खेल के लिए एक पोषक केंद्र के रूप में पहले ही ख्याति मिल चुकी है।
भारतीय हॉकी में नवल एच टाटा के योगदान, एक उत्कृष्ट खेल प्रशासक के रूप में उनकी
उपलब्धियों और खेलों के प्रति जुनून का जश्न मनाने के लिए उनके सम्मान में एचपीसी का
नामकरण किया गया है। नवल एच टाटा ने अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के प्रेसिडेंट,
भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) के प्रेसिडेंट और पंद्रह वर्षों तक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ
(आईएचएफ) के वाईस चेयरमैन समेत कई अन्य प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स अस्पताल में कोरोना पोजेटिव महिला की मौत,स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है पुष्टि

Sun Mar 28 , 2021
जमशेदपुर में कोरोना से मौत की खबर पर लोगों में हड़कम्प जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना से मौत की खबर पर लोगों में हड़कम्प मच गया है।एक बार फिर कोरोना का कहर जिले में बढ़ने लगा। शनिवार की देर रात कोरोना से टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में एक महिला की मौत […]

You May Like

फ़िल्मी खबर