टाटा पावर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदन पांडे ने प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन

26

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदन पांडे के नेतृत्व में आज सोमवार को टाटा पावर कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने से पहले प्रदूषण फैला रहे टाटा पावर कंपनी के खिलाफ गेट पर जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि टाटा पावर कंपनी से निकलने वाले फ्लाई ऐश से भरे वाहनों के द्वारा शहर के कई सड़कों पर जहां-तहां फ्लाई एस गिरता रहता है। इससे सड़क गंदा हो जाता है। वातावरण प्रदूषित हो जाता है।कई बार देखा गया है सड़क पर चल रहे हैं वाहन स्किट कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इस पर अविलंब रोक लगाते हुए डब्बा बंद वाहनों से इसकी आपूर्ति की जाय।। इसके अलावा कंपनी द्वारा चिमनी के माध्यम से आकाश में फ्लाई एस छोड़ा जाता है। साथ ही गोविंदपुर एवं गदड़ा नाला के माध्यम से भी पर्याप्त मात्रा में फ्लाई ऐश बहाया जाता है। इससे ना केवल जल प्रदूषित होता है अपितु भूमिगत जल भी प्रदूषित हो रहा है। आए दिन पशु नाला का पानी पीकर मरते रहते हैं। मांग की गई की चिमनी तथा नाला से बहने वाले फ्लाई एस पर अविलंब रोक लगाई जाए। उपरोक्त मांगे जनहित व मानवता को ध्यान में रखकर की जा रही है। मांगे पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होंगे, किसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में राजू कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, मोहित झा, दीपू कुमार, मनीष सागर, हिमांशु कुमार, राजा झा, ऋतिक झा, सोनू चौरसिया, राकेश प्रसाद, रोशन कुमार, सनी कुमार, विवेक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, बंटी, अंशु, आदित्य, राज वर्मा, विवेक कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा पावर प्लान्ट से उत्सर्जित फ्लाईएश से गोविंदपुर के भोला बागान, विवेकनगर, गदड़ा में फैल रहा प्रदूषण फैल रहा

Mon Jun 29 , 2020
जमशेदपुर : शहर की समाजिक सेवा संघ ने टाटा पावर प्लान्ट हेड को ज्ञापन दिया है जिसमें कंपनी से उत्सर्जित फ्लाईएश पानी के माध्यम से गोविंदपुर के भोला बागान, विवेकनगर, गदड़ा, राहरगोड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में जा रहा है। इससे इन इलाकों में प्रदूषण फैल रहा है। संस्था के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर