जमशेदपुर:समाजिक सेवा संघ के पहल से मध्य गदरा पंचायत राहरगोडा में मंगल शर्मा के घर के पास पेयजल विभाग द्वारा पाइप लाइन का लीकेज ठीक करने के लिए गड्ढा खोदने के बाद लगभग एक महीना से 3 घरों में सप्लाई पानी नहीं आ रहा था।
समाजिक सेवा संघ ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से पहल कर पाइपलाइन के कनेक्शन को ठीक कराया गया अभी वहां के तीनों घरों में पानी का सप्लाई शुरू कर दिया गया है। और अगल-बगल जो पानी का लीकेज था उसे भी ठीक करवा लिया गया है,इस कार्य में समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, भूपति सरदार,माधो पांडे, किसनों हेंब्रम,मंगल शर्मा,छोटे सरदार आदि का सहयोग रहा


