गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में कक्षा 7 और 8 को एक ग्रुप में तथा 9 और 10 को दूसरे ग्रुप में विभाजित कर दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

7

जमशेदपुर : गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में कक्षा 7 और 8 को एक ग्रुप में तथा 9 और 10 को दूसरे ग्रुप में विभाजित कर दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । क्विज प्रतियोगिता में 7(सातवीं ) और 8( आठवीं) के लिए विषय था ।ऊर्जा संरक्षण
नौवीं एवं दसवीं के लिए विषय था सड़क एवं स्वास्थ्य सुरक्षा । प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए विद्यालय के सचिव ब्रिन्दावन साहू ने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी बहुत ही मेधावी है,मगर जरुरत है,कठिन परिश्रम करने की । प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने प्रतियोगीता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरष्कार प्रदान किया और कहा कि हमारा उद्देश्य है की विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण एवं सडक सुरक्षा के नियमों के साथ- साथ कोविड 19 की विस्तृत जानकारी देना।
प्रतियोगीता का परिणाम —
ग्रुप A :- (क्लास 7 और 8 )
प्रथम स्थान :-
(i ) संगीता मुखी और
(ii) शीतल लोहार ।
द्वितीय स्थान:–
(i ) बिजय पात्रो
(ii) रूपचन्द गोराई ।
तृतीय स्थान :—-
(i ) पुष्पा कारवा
(ii) रोहन पूर्ति ।
श्रोताओं के बीच पुरष्कार प्राप्त करने वाले:—
(i ) अनिता कुमारी
(ii) अमित कुमार
(iii) मुस्कान कुमारी

ग्रुप B :– क्लास 9 और 10
प्रथम स्थान :–
(i ) श्रुति सरकार और
(ii) जूली बेरा

द्वितीय स्थान:-* –
(i ) अरूप दास
(ii) पुजा कर्माकर ।
तृतीय स्थान :—-
(i ) रिशु सिंह
(ii) श्रीधर बाग

श्रोताओं के बीच पुरष्कार प्राप्त करने वाले: :–
(i ) नवीन दास
(ii) बिजय त्रिपाठी ।
विदित हो कि प्रत्येक ग्रुप में दो विद्यार्थी थे, इसीलिय प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थी थे । जिस प्रश्न का उत्तर प्रतिभागी नही दे रही थे , उसका उत्तर श्रोताओं से भी पुछा जा रहा था । जो भी श्रोता (विद्यार्थी जो श्रोता बनकर बैठे थे) सही उत्तर दे रहे थे उनको भी कार्यक्रम के अंत में पुरष्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल श्रीमती मंजू कुमारी ने तथा धन्यवाद् ज्ञापन श्रीमती नीलम प्रभात ने किया।कर्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी एवम् वरिष्ठ शिक्षक बी •बी •दास , श्रीमती नीलम प्रभात ,श्रीमती निकी श्वेता,
श्रीमती सुनीता कुमारी , श्रीमती पी•कामेश्वरी, एल•के•पटनायक, एस• सी• नायक , सी •आर •मोहंती, पी•के •राऊत्रे, ऋषव श्रीवास्तव,समेत दर्जनों विद्यार्थी उपस्तिथि थे। कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सिर्फ शिक्षकों एवं ऑनलाइन प्रतियोगीता में चयनित विद्यार्थियों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sat Feb 20 , 2021
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति की बैठक जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में जिला सभागार,जमशेदपुर में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति की बैठक आहूत की गई । विषय प्रवेश कराते हुए जिला योजना पदाधिकारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर