उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति की बैठक
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में जिला सभागार,
जमशेदपुर में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति की बैठक आहूत की गई । विषय प्रवेश कराते हुए जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार द्वारा बताया कि वैसे काम जो विभागीय मद या राज्य योजना से पूरा नहीं हो पा रहे हैं उन्हें स्वीकृत कराते हुए डीएमएफटी से पूरा किया जा सकता है । उन्होने कहा कि शिक्षा, कृषि, लघु सिंचाई व पेयजल जैसी योजनाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी । उप विकास आयुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता को निदेशित किया गया कि गर्मी से पहले सभी पेयजल स्रोत को दुरुस्त कर लें ताकि गर्मी के मौसम में आम जनता को पेयजल की समस्या नहीं रहे । साथ ही योजनाओं के चयन में वैसी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात उप विकास आयुक्त द्वारा कही गई जिससे जनजीवन प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हों । उन्होने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है, आवश्यकता है कि पदाधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए योजनाओं को स्वीकृत कराते हुए उसे ससमय पूरा करायें । बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि से डीएमएफटी से क्रियान्वित कराई जाने वाली योजनाओं का कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तावित योजनाओं की सूचि की मांग की गई जिसके आधार पर इस वर्ष योजनाओं को डीएमएफटी से पूर्ण कराया जाएगा ।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।