
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन 11 केनारा बैंक के पास 11 हाजार वोल्ट का बिजली पोल खोखला हो कर टूट कर झुक गया।किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे बिजली गुल हुई और शनिवार की दोपहर 3 बजे बिजली आई।
लोगो ने इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) पी विजय कुमार एवं पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार को दी। बिजली विभाग इसे ठीक कर दिया ।


