जमशेदपुर:झारखंड प्रदेश मुखी समाज के प्रदेश सचिव महेश मुखी के प्रयास से कई वर्षों से जर्जर नालियों को जुस्को कंपनी के द्वारा पुना निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया इस जनहित कार्य में महेश मुखी ने बताया कई वर्षों से जर्जर अवस्था में नालियों की मरम्मत की करण के लिए काफी दिनों से प्रयासरत है जिसका फल स्वरुप आज शुक्रवार को पुनः मरम्मत का कार्य शुभारंभ किया गया नाली को बन जाने से क्षेत्र में गंदगी का अंबार नहीं लगेंगे स्वच्छ वातावरण रहेंगे इस कार्य के लिए महेश मुखी ने जुस्को के वरीय पदाधिकारी को मुखी समाज के ओर से हृदय से आभार व्यक्त किए इस कार्य मुख्य रूप से उपस्थित दीपू मुखी राहुल मुखी कपिल मुखी विक्की मुखी आदित्य मुखी इत्यादि ।
Next Post
टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 के दूसरे दिन 69 के साथ बढ़त बनाए हुए हैं एसएसपी चौरसिया
Fri Dec 17 , 2021