विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के प्रांगण में 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

7

जमशेदपुर :
पंद्रह अगस्त हमें है प्यारा
आजादी का पर्व ये न्यारा
मुट्ठी में आकाश कर लिया ,
यश गाता है यह जग सारा ….।

कहा जाता है कि अगर धरा पर कहीं स्वर्ग है तो वह मातृभूमि के रूप में हैं ।देशभक्ति मात्र एक शब्द नहीं एक भावना है जिससे जुड़ जाने पर इंसान अपने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटता ।आज शनिवार को विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के प्रांगण में 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री विष्णु दीक्षित (सचिव स्कूल प्रबंधन समिति) उपस्थित थे ।उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना विलखू के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ किया।
इस वर्ष विद्यालय में 7 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय पर्व मनाया गया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की तरफ से एक सफल प्रयास किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक विद्यार्थियों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया ।कक्षा नर्सरी से यू .के .जी के छात्र- छात्राओं ने तिरंगे के रंग का हस्त छाप एक पृष्ठ पर छाप कर उसके चित्र को भेजा । उन बच्चों और अभिभावकों के कला का प्रदर्शन सराहनीय था ।कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों और माताओं ने (भारतीय रंग का जायका ) शीर्षक पर अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें माताओं द्वारा तरह-तरह के पौष्टिक भारतीय भोजन बनाए गए ।कक्षा तीसरी ,चौथी और पांचवी के विद्यार्थियों ने (नास्टैल्जिया अनलिस्ड कि्वज़ )शीर्षक पर बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई ।कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र – छात्राओं ने (वैल्यू पिरामिड माइलस्टोन ऑफ इंडिया )शीर्षक के 4 स्तर – राष्ट्रीय स्तर ,सामाजिक स्तर, पारिवारिक स्तर और व्यक्तिगत स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कक्षा नवीं और दसवीं के छात्र – छात्राओं ने ( ब्रेन ड्रेन) शीर्षक परआकर्षक व्यक्तिगत वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया। कक्षा 11वीं के छात्र -छात्राओं ने (आत्मनिर्भर भारत) शीर्षक पर कला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।सायं काल में इस अवसर पर विद्यालय के अपने यूट्यूब चैनल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काफी आकर्षक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसकी शुरुआत प्रार्थना से की गई ।कक्षा 12वीं की छात्रा अंकिता राय ने प्रस्तावनात्मक भाषण दिया । विद्यार्थियों को ध्वजारोहण का वीडियो साझा किया गया ।कक्षा बारहवीं के छात्र प्रतीक आकाश ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया ।विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गानेऔर नृत्य भी प्रस्तुत की गई और वीडियो के अंत में राष्ट्रीय पर्व पर एक छोटा वीडियो प्रस्तुत किया गया ।इस तरह की क्रियाकलाप से बच्चों में देशभक्ति की भावना उद्भित होती है एवं देश के प्रति लगाव और प्रेम बढ़ता है। इस क्रियाकलाप का आयोजन विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना विलखू के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़ादी को अक्षुण्ण रखना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Sat Aug 15 , 2020
जमशेदपुर : आज शनिवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के पूर्व सैनिकों ने गोलमुरी स्थित शहीद स्मृति स्थल पर सामाजिक दूरी मास्क पहनने के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज़ादी के परवानों को नमन किया और पुष्पा से अर्चना की । गलवान के वीर शहीदों औऱ सीमा परबशीद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर