भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार सिंह को पितृशोक

जमशेदपुर : भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार सिंह जी के पिता श्रद्धेय रामायण सिंह जी पौष शुक्ल द्वितीया संवत २०७८ की रात्रि १ बज कर ६ मिनट पर (अंग्रेजी तिथि 5 जनवरी 2022 की प्रातः) इहलोक से प्रस्थान कर गए । भाजम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार अवध इनके दामाद हैं । यह दु:खद समाचार मिलने पर भारतीय जन महासभा में शोक व्याप्त हो गया । भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि श्रद्धेय रामायण सिंह जी 83 वर्ष के थे । उनकी शिक्षा-दीक्षा बनारस हिंदू काशी विश्वविद्यालय में हुई थी । वहीं उन्होंने बी ए एवं बी एड की शिक्षा प्राप्त की थी । इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (लेक्चरर) रहे । उनके दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां है । पत्नी कुछ वर्ष पूर्व दिवंगत हो गई थी । भारतीय जन महासभा के अनेक लोगों ने देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धेय रामायण सिंह जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जमशेदपुर से श्री पोद्दार के अलावे अरुण कुमार झा , उमेश कुमार शर्मा , श्रीमती पिंकी देवी , अशोक ठकराल एवं प्रमोद खीरवाल ,
आदित्यपुर जिला सरायकेला-खरसावां से बसंत कुमार सिंह एवं प्रकाश मेहता ,
मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध ,
भागलपुर बिहार से श्रीमती लक्ष्मी सिंह ,
रांची से सुजीत कुमार एवं विजय केडिया ,
पाकुड़ झारखंड से कृष्णा कुमार साहा ,
गोड्डा झारखंड से दिवाकर मंडल ,
जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल ,
कोलकाता से श्रीमती शालिनी सोंथालिया ,
सिंगापुर से डॉ प्रतिभा गर्ग ,
कौशांबी उत्तर प्रदेश से श्रीमती श्वेता भार्गव ,
वाराणसी से डॉ रंजना श्रीवास्तव ,
मेरठ उत्तर प्रदेश से श्रीमती लक्ष्मी गुसाईं ,
अजमेर राजस्थान से श्रीमती मधु खंडेलवाल मधुर ,
शेगाव महाराष्ट्र से नीलेश मुरारका ,
गाजीपुर उत्तर प्रदेश से शिवम चौबे जी ,
कलियावर असम से श्रीमती कल्पना देवी आत्रेय ,
नागपुर महाराष्ट्र से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल
रतलाम मध्य प्रदेश से श्रीमती पूनम ढलवानी
महासमुंद छत्तीसगढ़ से ओमप्रकाश चंद्राकार
दरभंगा बिहार से आर के राही
करौली राजस्थान से अशोक गोयनका
आदि के नाम सम्मिलित हैं । यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Thu Jan 6 , 2022
गोपाल मैदान में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने की अनुमति नहीं, परेड में शामिल होंगी 5 टुकड़ियां जमशेदपुर : डीसी सूरज कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर