मांग पूरी हूई टाटा कटिहार ट्रेन, आज शुभारंभ

86

जमशेदपुर:सांसद विद्युत वरण महतो के अथक प्रयास ने रंग लाया। जनता के मांगों को लेकर लगातार सचेष्ट और संघर्ष करने वाले सांसद महतो के प्रयास से जनता की बहुप्रतीक्षित एक मांग आज पूरी हो रही है।रेलवे के संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सांसद श्री महतो ने विभिन्न स्तरों पर अपनी बात रखी उनमें से टाटा से कटिहार के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग प्रमुख थी। उनके लगातार प्रयासों का यह परिणाम है की आज उस ट्रेन का शुभारंभ शुभारंभ होने जा रहा है। आज रात्रि 9:15 पर सांसद श्री महतो टाटा कटिहार ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का नंबर वर्तमान में 08141 एवं 08142 है ।जबकि नियमित रूप से इस ट्रेन का क्रमांक 18181 एवं 18182 होगी । उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कटिहार के लिए एक लिंक ट्रेन टाटा छपरा के साथ जाती थी इस लिंक में कम डब्बा रहने के कारण बड़ी संख्या में कटिहार के रास्ते उत्तर बिहार जाने वाले लोग वंचित रह जाते थे। साथ ही इस लिंक ट्रेन के कारण बरौनी में अक्सर विलंब हो जाया करता था। अब जहां झारखंड से उत्तर बिहार सीधे जुड़ गया है वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में यात्री इससे लाभान्वित होंगे। सांसद श्री महतो ने इस ट्रेन के शुभारंभ करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं चक्रधरपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति अपनी ओर से आभार व्यक्त किया है ।साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जमशेदपुर को और भी नई ट्रेनों की सौगात जल्दी ही मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम को बीजेपी नेता अंकित आनंद ने बताया चुनावी जुमला, पूछा महीनों पहले के पेंशन आवेदन अबतक लंबित क्यों ? बीडीओ ने दिया उचित समाधान का भरोसा

Wed Nov 17 , 2021
“सेवा देने की गारंटी” क़ानून के अनुपालन पर भी खड़े किये सवालपूर्व के पेंशन आवेदन पहले निबटाएँ, तब जनता के बीच जाये सरकार -अंकित जमशेदपुर:झारखंड सरकार द्वारा सभी प्रखंड और पंचायतों में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस अभियान और सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर