ओवरलोडिंग बालू लदा टेलर रोजाना परिचालन,जन मानस को खतरा

359

जमशेदपुर :- जमशेदपुर मुखी समाज झारखंड प्रदेश की सचिव महेश मुखी द्वारा तत्पर बर्मामाइंस क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस के समस्याओं को उजागर करने के लिए कटिबद्ध है विगत कुछ दिन पहले प्रेस के माध्यम से गर्म बोल्डर ओवरलोडिंग का समस्या का उजागर हुआ था इसके पश्चात एच एस एम गेट से जोजोबेरा सीमेंट प्लांट में अनलोडिंग किए जाने वाले बालू टिप टेलर से होने से कभी भी आम जनता को जान जोखिम का क्षति हो सकता है इसलिए महेश मुखी द्वारा इसके माध्यम जनचेतना के रूप में चेतवानी देते हुए कहां गया , एच एस एम गेट परिचालन को संशोधित करके निल्डिह रूट से सीधे अनलोडिंग स्थान में अन लाउड किया चुकी बर्मा माइंस मुखी बस्ती क्षेत्र है महानंद बस्ती क्षेत्र है जेमको बस्ती क्षेत्र है महुआ बस्ती क्षेत्र है एवं अन्य राहगीरों का रोजाना जीवन यापन के लिए आना जाना किसी रूठ के माध्यम से है इन सब लापरवाही के कारण से कभी भी आम जनता का जान जोखिम में जा सकता है एवं काफी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है इसलिए झारखंड प्रदेश के सचिव महेश मुखी इस विषय में ध्यान आकृष्ट कराता हु।
महेश ने इसे शीघ्र संबंधित ट्रांसपोर्टर के ऊपर कार्रवाई हेतु के लिए संबंधित जिला प्रशासन से ज्ञापन पत्र के साथ मिलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुंजन यादव ने भाजपा जिला मंडल पदाधिकारियों की सूची जारी की

Tue Sep 1 , 2020
जमशेदपुर : भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने जिला में मंडल अध्यक्ष की सूची, जिला पदाधिकारी और जिला कार्य समिति की सूची जारी की है जो इस प्रकार है।

You May Like

फ़िल्मी खबर