दुर्गा पूजा अष्टमी भोग विवाद पर आज डीसी के दूत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर खेद जताया, अब गाइडलाइन के तहत अब शुरू होगी विसर्जन

85

जमशेदपुर : काशीडीह पूजा पंडाल में महाष्टमी के दिन भोग वितरण को लेकर को लेकर जिला प्रशासन और पूजा पंडालों के बीच शुरू हुआ गतिरोध शुक्रवार की दोपहर से पहले समाप्त हो गया। डीसी सूरज कुमार के प्रतिनिधि बनकर प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल और इंसीडेंट कमांडर काशीडीह पूजा पंडाल पहुंचे। उन्होंने ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने वार्ता की। अभय सिंह की बातों को सुना. एडीएम ने कहा कि प्रशासन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करता है. इस पूरे प्रकरण में कुछ संवादहीनता और समन्वय की कमी रही, जिसके कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इसे आगे न बढ़ाया जाए. उन्होंने पूरे मामले पर खेद जताते हुए कहा कि प्रशासन किसी भी लोगों को ठेस पहुंचाना नहीं था. जानलेवा कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन को पालन कराना मुख्य मकसद था. जिसके बाद उन्होंने अभय सिंह से विसर्जन प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया. जिसके बाद पूजा कमिटी और वहां मौजूद लोगों की ओर से विसर्जन जुलूस पर सहमति जताई गई. अभय सिंह ने इस मौके पर प्रशासन की ओर से जान-बुझकर इस प्रकार की घटना की गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रशासन यदि किसी पर भी मुकदमा होता है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि एडीएम यहां आए हैं हम प्रशासन से कहना चाहते हैं कि दीपावली और छठ को लेकर अभी से गाइडलाइन रिवाइज करें. तीसरी लहर की आड़ में सख्ती ना करें. उन्होंने कहा कि मेरी बातों में यदि कोई हठधर्मिता दिखती है तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. हम सभी लोगों से अपील करेंगे कि वह विजर्सन यात्रा कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल के तहत करें. इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के रामबाबू सिंह व अन्य लोग भी मौजूद थे. हालांकि अभय सिंह ने सहमति के संकेत सुबह ही दे दिए थे, जब उन्होंने प्रशासन से रास्ता निकालने की अपील की. उन्होंने अपील की थी कि प्रशासन इस पर रास्ता निकाले नहीं तो 12 बजे दोपहर से वे साकची गोलचक्कर में धरना पर बैठेंगे. दूसरी ओर, साकची गोलचक्कर पर प्रशासन की ओर से रैफ की तैनाती कर दी गई है. विसर्जन के दौरान किसी प्रकार जुलूस या गाजा-बाजा पर रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जेईई की परीक्षा में वैभव सेठ कोल्हान टॉपर बने

Fri Oct 15 , 2021
जमशेदपुर : जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम आज शुक्रवार दशहर के दिन आइआइटी खड़गपुर ने निकाल दिया। कोल्हान की बात करें तो इस परीक्षा को 700 छात्रों ने दिया। इसमें से टाटानगर स्टेशन के पूर्व पदाधिकारी अभिमन्यु सेठ का बेटा वैभव सेठ कोल्हान टॉपर बनने में कामयाबी हासिल की है। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर