जमशेदपुर : जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम आज शुक्रवार दशहर के दिन आइआइटी खड़गपुर ने निकाल दिया। कोल्हान की बात करें तो इस परीक्षा को 700 छात्रों ने दिया। इसमें से टाटानगर स्टेशन के पूर्व पदाधिकारी अभिमन्यु सेठ का बेटा वैभव सेठ कोल्हान टॉपर बनने में कामयाबी हासिल की है। उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 291वां रैंक प्राप्त हुआ है। दूसरे स्थान पर बारीडीह के चिकित्सक डा. राजेश के पुत्र आयुष कुमार रहे। आयुष को अखिल भारतीय स्तर पर 297वां रैंक प्राप्त हुआ है। जेईई एडवांस के टॉपरों को आइआइटीस में दाखिला मिलेगा। तीसरे स्थान पर कार्मेल जूनियर कॉलेज सोनारी के यश कुमार रहें। उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 431वां रैंक प्राप्त हुआ है।
Next Post
साकची बाजार में विसर्जन के दिन लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई, प्रशासन मौन
Fri Oct 15 , 2021
You May Like
-
4 years ago
बिजली करेंट से बैल की मौत