जमशेदपुर:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के पश्चात एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में संक्रमण का नया वेरियंट मिला है, जिसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह वेरियंट काफी खतरनाक और तेजी से फैलता है। ऐसे में हम सभी को जागरूक व पहले से अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वर्तमान में जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है मगर नया वेरिएंट मिलने से सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं। चिकित्सकों ने भी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है। ऐसे में सभी से मेरा आग्रह होगा कि कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए कोविड टीका लगाना अवश्य सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अन्तर्राजीय सीमाओं एवं जिला अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर से कोविड टेस्टिंग शुरू किया जाए, ताकि बाहर से आनेवाले लोगों का सही जांच हो सके। आगे उपायुक्त ने पर्व के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच कराने का आग्रह किया, ताकि कोरोना संक्रमित पाये जाने की स्थिति में उक्त प्रखण्ड के आईसोलेशन सेंटर में समुचित ईलाज मरीजों का किया जा सके।


