आंनद बिहारी दुबे केन्द्रीय छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बने

4

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित अमल संघ क्लब के प्रागंण मे जमशेदपुर शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के सम्मानित नेता समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के द्वारा लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा का जमशेदपुर शहर में भव्य और सुरक्षित तरीक़े से आयोजन हेतु विभिन्न छठ घाटो मे साफ सफाई व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तालमेल को और अधिक सुदृढ़ करते हुए सबके बीच आपसी तालमेल बैठाकर इसको और अधिक सफलता पूर्वक आयोजन के उद्देश्य से केन्द्रीय छठ पूजा आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस आयोजन समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रखर समाजसेवी आंनद बिहारी दुबे को बनाया गया है। तथा समिति के सफल संचालन के लिए फिलहाल 10 संरक्षक एवं 75 सदस्यीय कमेटी का निर्माण बैठक में उपस्थित लोगो मे सर्वसम्मति से किया गया है। समिति का अगला बिस्तार अध्यक्ष द्वारा शहर के और समाजसेवी और बुद्धिजीवी से उनकी सहमति के उपरांत किया जायेगा। आयोजन समिति का यह मानना है कि करोना काल में जब चुनावी रैली की अनुमति दी जा सकती है। मतदान कराया जा सकता है तो फिर लोक आस्था के इतने बड़े पर्व को अनुमति प्रशासन द्वारा जरूर मिलनी चाहिए। इसके लिए 12 नवम्बर को आयोजन समिति के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला उपायुक्त महोदय से मिलकर लाखो छठ व्रतियों की भावना से प्रशासन को अवगत कराते हुए जमशेदपुर में भव्य एवं सुरक्षित तरीक़े से छठ पर्व के सफल आयोजन की अनुमति मांगेगी। आयोजन समिति का प्रारूप-
मुख्य संरक्षक –
जुगसलाई विधानसभा के माननीय विधायक मंगल कालिंदी
अध्यक्ष- आंनद बिहारी दुबे ।।
संरक्षक- अखिलेश्वर सिंह, एस.एन.मेहता मनोहर सिंह, डाँ पवन पाण्डेय,अशोक पाण्डेय, अवधेश सिंह, सतीश सिंह,सांमतो कुमार,संजय यादव, मिथलेश श्रीवास्तव ।
उपाध्यक्ष-
रामलाल पासवान,अतुल गुप्ता, एम.एन. श्रीनिवासन , शैलेन्द्र सिंह चंदेल, धर्मेंद्र सोनकर, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रदिप गुहा, राजेश चौधरी, संजय घोष, श्रवण साहनी, बाप्पी मंडल, गंगा राय ।
महासचिव- विजय यादव ।
कोषाध्यक्ष- रवि जयसवाल ।
प्रवक्ता-कमल किशोर अग्रवाल ।
सह प्रवक्ता- दिनेश वर्मा ।
शोसल मिडिया प्रभारी-अप्पू तिवारी ।
कार्यालय सचिव – सतीश कुमार ठाकुर ।
सचिव-
श्री अशोक कुमार शर्मा,श्री जितेंद्र मिश्रा, श्री संजय लाल,श्री कामेश्वर तिवारी, श्री राजगीरी यादव,श्री शंभू मुखी डूगंरी,श्री अमित शर्मा ,श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री दिपक कर्माकर,श्री पारस मुखी,श्री मुन्ना मिश्रा, श्री सुनिल सहाय,श्री भोला सिंह,।।

सह सचिव- राजीव ओझा
तेजपाल सिंह, शैलेन्द्र झा,मनोज सिंह, जय किशोर सिंह, सुखलाल सांडिल, सुरज प्रधान, अशोक महतो, आर चन्द्र शेखर, संतोष महतो ।
कार्यकारिणी सदस्य-
शशि भूषण ठाकुर, शशि भूषण शुक्ला, अशोक चौहान, मंटू सिंह, अमर श्री चन्द्र पोद्दार, घटाली, राजेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, उत्म दास, मनोज दास, भगवान सिंह, विनोद यादव, शंकर प्रसाद, श्रीतितन राव,श्री रूपेश राय, बादल सरकार, कमलेश श्रीवास्तव, विजय सिंह, रमेश सिंह, राधेश्याम महतो, रामचन्द्र प्रसाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया

Wed Nov 11 , 2020
शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाया करता था और व्यवसायियों से लेवी वसूलने का भी काम करता था जमशेदपुर /खूंटी : पुलिस ने तीन नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाया करता था।इसके अलावा व्यवसायियों से लेवी वसूली कर संगठन तक पहुंचाता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर