खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया

139

शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाया करता था और व्यवसायियों से लेवी वसूलने का भी काम करता था

जमशेदपुर /खूंटी : पुलिस ने तीन नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाया करता था।इसके अलावा व्यवसायियों से लेवी वसूली कर संगठन तक पहुंचाता था, जिले के मुरहु पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक बाइक, 4 मोबाइल, 14 लेवी वसूली चंदा रसीद और पीएलएफआई के पर्चे बरामद किए गए हैं।

एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुरहु थाना क्षेत्र के जरटोनाग जंगल नक्सली सदस्य एक व्यवसायी से लेवी वसूलने पहुंचा है. सूचना पर एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया. मुरहु क्षेत्र के लोर सिंह सुरीन, सुनील सोयमुरुम और अड़की थाना का लंबरा ओड़ेया शामिल है.एसपी ने बताया कि तीनों पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते के सक्रिय सदस्य है. इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों की सूचना तंत्र ध्वस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जल्द ही उनके बाकी नक्सली सलाखों में होंगे. एक सप्ताह पहले भी पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते का तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें नमन हमसोय, मनसुख मनसोय और कोमल मनसोय शामिल था. इन लोहों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में भाजपा के जीत पर गोविंदपुर में निकला विजय जुलूस

Wed Nov 11 , 2020
जमशेदपुर :बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी में भाजपा गोविंदपुर मंडल के द्वारा विजय जुलूस निकालकर चांदनी चौक पर लड्डू वितरण किया गया। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के बुलंद नारे लगाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष पवन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर