आदिबासि कुड़मि समाज निरानन्द महतो के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर। 28 दिसंबर 2022 बुधवार को आदिबासि कुड़मि समाज केंद्रीय समिति के निर्देश पर आकुस गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड समिति के सचिव निरानन्द महतो के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ब्लॉक डेकोरेशन के माध्यम से कुल 11 डिमांड प्रमुखता से किया गया।
1. कुड़मि(KUDMI) जनजाति समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करें।
2. भारत की जनगणना में स्वतंत्र रूप से कुड़मालि(KUDMALI) भाषा कोड एवं सारना (SARNA) धर्म कोड कालम लागू करें।
3.कुड़मालि भाषा को जनजातिय भाषा की मान्यता देते हुए संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध करें।
4. कुड़मालि भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय और सभी विश्वविद्यालय स्तर तक कराते हुए सभी स्थानों पर यथोचित संख्या में कुड़मालि अध्यापकों और प्राध्यापकों की नियुक्ति करें।
5.कुड़मालि भाषा के लिए विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय और विशवविद्यालय स्तर तक वर्तमान में प्रयुक्त त्रुटि पूर्ण कुरमाली(Kurmali) शब्द में संशोधन कर कुड़माली(KUDMALI) करें।
6.कुड़मालि एकेडमिक बोर्ड और कल्चरल बोर्ड का गठन करें।
7. प्रत्येक गांव, टोला, मोहल्ला के जाहिरा थान, सारना थान,गोड़ाम (ग्राम) थान आदि पारंपरिक धर्म स्थलों की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण करें एवं इसके लिए उक्त स्थल के पारंपरिक ग्राम प्रधान एवं पुजारी को ही प्रतिनियुक्त करें।
8.चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो, संताल हूल के वीर शाहिद चानकु महतो, झारखंड आंदोलन के वीर शहीद शक्तिनाथ महतो, वीर शाहिद निर्मल महतो आदि महापुरुषों की जीवनी सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल करें।
9. मुख्य रूप से नौ दिनिआ “करम परब ” में भादर एकादशी के दिन करम डाइर सेंउरन और उसके अगले दिन जाउआ डाला एवं करम डाइर भासान व पारना पर 2 दिन य पांच दिनिआ “बांदना/सोहराय परब” में कार्तिक अमावस्या के दिन से 3 दिन (गोठ पुजा व जागरन ,गोहाइल व गोरोइआ सेउरन,बोरोद भिड़का या गोरु/काड़ा खुंटान)य एकमासिआ “टुसु परब” में अगहन संक्रांति के दिन 1 दिन (डिनि आना और टुसु थापना) एवं पुस संक्रांति के पहले दिन बाउड़ि,पुस संक्रांति के दिन टुसु भासान और पुस संक्रांति के अगले दिन पहला माघ को “आखाइन जातरा ” (हाल पुनहा,नाउआ बछर)पर 3 दिन की सरकारी छुट्टी प्रदान करें।
10. राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागू करें।
11. उचित मुआवजा, उपयुक्त नौकरी वाजिब हिस्सेदारी के तर्ज पर विस्थापन नीति लागू करें।

ब्लॉक डेपुटेशन में सक्रिय रूप से जिला सदस्य प्रकाश महतो, उज्जवल महतो, निरानन्द महतो, नेपाल महतो, मंटू महतो, रंजीत महतो, नमिता महतो, नंदनी महतो, जैमिनी महतो, कल्याणी महतो, सुजाता महतो, ममता महतो, आरती महतो, अंजना महतो, शिल्पा महतो, समीर महतो, पुष्पा रानी महतो, संजना महतो, लक्ष्मी महतो, प्रमिला महतो, मनीला महतो,टाटा महतो, सुजीत महतो, दीपक महतो, उदित महतो, फुदेन महतो,साकरा महतो, प्रकाश महतो, जगेसर महतो, संजय महतो,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रतन टाटा के 85वीं जन्मदिन टेल्को कॉलोनी स्थित 8 नम्बर रोड के कॉलोनी वासियों के द्वारा टेल्को आम बगान में मनाया गया

Thu Dec 29 , 2022
जमशेदपुर। रतन टाटा के 85वीं जन्मदिन टेल्को कॉलोनी स्थित 8 नम्बर रोड के कॉलोनी वासियों के द्वारा टेल्को आम बगान में मनाया गया। मुख्य रूप से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह और समस्त आफिस बेयरर, कमिटी मेम्बर उपस्थित हुए। समारोह में बड़े बुजुर्ग […]

You May Like

फ़िल्मी खबर