जमशेदपुर: दीपावली एवं काली पूजा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए छोटा गोविंदपुर स्थित तिनतल्ला चौक के निकट शिव मंदिर क्षेत्र निवासी शशि भूषण सिंह एवं स्थान के अन्य लोगों के द्वारा सड़क समस्या एवं क्षेत्र में उगी लम्बी झाड़ियों के सम्बन्ध में हमारी संस्था रामावती वेलफेयर फाउंडेशन को अनुरोध सन्देश भेजा गया। समस्या का गंभीरता से समाधान करने हेतु संस्था द्वारा क्षेत्र के सड़क को पूर्ण रूप से समतल करते हुए लम्बी झाड़ियों को साफ़ करने का सफल कार्य करवाया गया। त्यौहार के सन्दर्भ में हुए सफल कार्य के उपरांत हमारी संस्था के संस्थापक व समाजसेवी अनुराग प्रसाद ने इस योगदान के लिए स्वयं को सौभग्यशाली बताया तो वहीं स्थानीय निवासी एवं श्रद्धालुओं ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।



