जमशेदपुर/ मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के सूरदा पंचायत में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 1500 बॉयलर चूजा पालन के लिए जिला परिषद सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी द्वारा वितरण किया गया. इस दौरान ऊपर बांधा में 1000 बॉयलर चूजा वितरण किया गया. इस मौके पर बाघराय मार्डी ने कहा कि सरकार की विभिन्न प्रकार के योजनाएं शुरू हुई है जिसमे ग्रामीणों के लिए बेहतर लाभ मिलेगा. कहा कि आने वाले समय मे और भी योजनाएं आएंगे जिसे ग्रामीणों तक पहुचाया जाएगा. इस मौके पर अनिल किस्कू, बिसु सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
सूरदा पंचायत में जिला पार्षद बाघराय मार्डी के द्वारा 1500 बॉयलर चुजा का किया गया वितरण
