कल पूर्व सैनिक आयोजित करेंगे नौसेना दिवस

4

जमशेदपुर : 4 दिसम्बर को भारतीय नौ सैनिक इतिहास का एक अविस्मरणीय और शौर्यमय दिन है। इसी दिन नौसेना के जांबाज़ वीरों और उसके कमांडर की बेहतर युद्ध रणनीति ने पाकिस्तानी सेना की नींव हिला दी थी। जिसमें पाकिस्तानी जहाज़ खैबर मुहाफ़िज़ चैलेंजर और पनडुब्बी गाज़ी को डुबो दिया गया। इसी की खुशी में तभी से 4 दिसम्बर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
कल 4 दिसम्बर को संध्या 5.30 बजे गोलमुरी स्थित शहीद स्मृति स्थल पर शहर के पूर्व सैनिक विजय पुष्प अर्पित कर खुकरी के शहीदों को शौर्यमय श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक सेवा परिषद जममशेडपुर के अध्यक्ष सार्जेंट तापस कु मजूमदार और महामंत्री नायब सूबेदार अनिल कु सिन्हा के देख रेख में सम्पन्न होगां। इस अवसर पर पूर्व नौसैनिक बिमल कु ओझा प्रकाश पटेल आर पी ठाकुर सिद्धनाथ सिंह अपना अनुभव भी साझा करेंगे।आयोजन समिति कैप्टेन महेंद्र नाथ मुल्ला सहित 176 नौसैनिकों के बलिदान को भी नमन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फूलों की खेती ने मधु हांसदा को दिलाई अलग पहचान, प्रत्येक सप्ताह करीब 2000 फूलों का करते हैं उत्पादन

Thu Dec 3 , 2020
जमशेदपुर :मुसाबनी प्रखंड के प्रगतिशील किसान मधु हांसदा ने फूलों की खेती में अपनी अलग पहचान बनाई है। गोहला पंचायत अंतर्गत गोहला ग्राम के रहने वाले मधु ने स्नातक तक की पढ़ाई की है तथा पूर्व में रोजगार सेवक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे बताते हैं […]

You May Like

फ़िल्मी खबर