फूलों की खेती ने मधु हांसदा को दिलाई अलग पहचान, प्रत्येक सप्ताह करीब 2000 फूलों का करते हैं उत्पादन

2

जमशेदपुर :मुसाबनी प्रखंड के प्रगतिशील किसान मधु हांसदा ने फूलों की खेती में अपनी अलग पहचान बनाई है। गोहला पंचायत अंतर्गत गोहला ग्राम के रहने वाले मधु ने स्नातक तक की पढ़ाई की है तथा पूर्व में रोजगार सेवक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे बताते हैं रोजगार सेवक रहते हुए उन्होने समय निकालकर खेती-बाड़ी तथा बागवानी करना शुरू किया था जिसमें मन रमने के बाद उन्होने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से अब संरक्षित फूलों की खेती पर अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया है। प्रगतिशील
किसान मधु हांसदा फूलों की खेती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त हैं।

फूलों की खेती के अतिरिक्त मेडिसिन एरोमैटिक एवं डेयरी टेक्नोलॉजी का भी लिया है प्रशिक्षण

मधु हांसदा ने बताया कि जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी के निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से उन्हें संरक्षित फूलों की खेती में आगे बढ़ने के लिए काफी बल मिला। इससे पूर्व वे अपने खेतों में पारंपरिक विधि से धान की खेती किया करते थे जिससे कुछ विशेष आय नहीं होने पर इन्होने फूलों की खेती की तरफ रूख किया। जिला उद्यान विभाग की ओर से वर्ष 2019-20 में इन्होने शेडनेट प्राप्त कर जरबेरा की फूलों की खेती प्रारम्भ किया। इसके अलावा मेडिसिन एरोमैटिक एवं डेयरी टेक्नोलॉजी का भी प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। वे अपने खेतों में सिंचाई हेतु ड्रीप इरीगेशन विधि का प्रयोग कर जरबेरा फूल का उत्पादन करते हैं। मधु बताते हैं कि इस विधि से सिंचाई करने पर एक ओर जहां पानी की बचत होती वहीं पौधों को भी पानी से प्राप्त होने वाले आवश्यक पोषण मिल जाता है।
फूलों की बिक्री से प्रत्येक सप्ताह लगभग 10 हजार रूपए की होती है कमाई

मधु हांसदा के शेडनेट से प्रति सप्ताह 2000 फूल का उत्पादन फिलहाल हो रहा है जिसे 4-5 रूपये प्रति फूल की दर से बाजार में विक्रय करते हैं। मधु बताते हैं फूलों की खेती से लगभग 10 हजार रुपया प्रति सप्ताह मुनाफा हो जाता है जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति में पूर्व की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है। मधु हांसदा ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि पारंपरिक खेती के अतिरिक्त किसानों को खेती-किसानी से आय के दूसरे मार्गों को भी अपनाना चाहिए जिसमें फूलों की खेती भी एक उपयुक्त माध्यम है। उन्होने कहा कि जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होता है आवश्कता है कि इच्छुक किसान आगे आकर फूलों की खेती तथा अन्य प्रगतिशील खेती कार्य को अपनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चाईबासा नगर इकाई के मंत्री बने युवराज कालिंदी एवं प्रो. मुरारी लाल वैद्य बने अध्यक्ष

Thu Dec 3 , 2020
जमशेदपुर : आज रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चाईबासा नगर इकाई के पुनर्गठन चाईबासा स्थित शम्भू मंदिर में किया गया । जिसमें मुख्य रुप से एबीवीपी झारखंड के प्रदेश सहमंत्री बापन घोष और कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा उपस्थित थे। एबीवीपी झारखंड प्रदेश सह मंत्री बापन घोष ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर