जमशेदपुर । इंटरनेशनल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में ऑनलाइन वर्ल्ड योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप अंडर-17 का खिताब शहर की अनुष्का कर्मकार ने जीत लिया है। विजेता के नाम की घोषणा 24 नवंबर को की गई। इससे पूर्व 19 नवंबर को अनुष्का कर्मकार एशिया महादेश से प्रथम पुरस्कार के लिए विजेता घोषित की गई। मालूम हो कि प्रत्येक महादेश के प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता का चयन किया गया। इसके लिए प्रतिभागियों को यूट्यूब पर अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर डालना था। इसके बाद जजों के पैनल ने विजेता के नाम का फैसला किया। अनुष्का कर्मकार राजेंद्र विद्यालय की छात्रा है और वह बचपन से ही योग का प्रशिक्षण ले रही है।
शहर की अनुष्का कर्मकार को इंटरनेशनल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन का ताज
