प्रदूषण फैलाने को टाटा पावर गेट किया जाम, 30 मिनट में धरना खत्म, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर दिया धरना

1

जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर प्लांट के द्वारा सड़कों फ्लाईएस गिराने एवं डम्पर बिना ढके फ्लाई एस ले जाने से पर्यावरण में प्रदुषण फैलाने, राहगीरों को आँख में जलन को तुरंत रोकने के मुद्दे पर जिला कांग्रेस के महामंत्री चंदन पांडेय के नेतृत्व में टाटा पावर गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। महामंत्री चंदन पांडेय ने बताया कि टाटा पावर प्रबंधन को बार बार मांग पत्र देने, घेराव करने के उपरांत भी फलाई एेस को वातावरण में नही छोड़ने, नाली में नही बहाने, बंद हाईवा से ढुलाई करने के विषय को लेकर लोकतांत्रिक रूप से लगातार चेतावनी दी जाती रही है। परन्तु कम्पनी प्रबंधन के पदाधिकारी अपने जिद्दीपन पर अड़े हुए है। जनसमस्या के समाधान के प्रति रूची नही दिखा रहे है। आज बाध्य हो कर कम्पनी गेट के पास धरना दिया गया। परन्तु प्रशासन और मजिस्ट्रेट के आश्वासन का मान को रखते हुए 15 दिन का समय दिया गया है। यदि 15 दिन में समस्या का समाधान नही हुआ तो कम्पनी गेट का तालाबंदी एवम आर्थिक नाकेबंदी अनिश्चितकाल के लिए बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राजू कुमार, सौरव झा, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, जयराम कर्मकार, दीपू कुमार,सुरेस कुमार, प्रिंस सिंह, सोनू लाल, मनीष सागर,हिमांषु कुमार, नीतीश सिंह, राजा झा, मोनू गोप, राजकुमार झा, सनी कुमार, मनीष सागर आदि उपस्थित थे।

One thought on “प्रदूषण फैलाने को टाटा पावर गेट किया जाम, 30 मिनट में धरना खत्म, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर दिया धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मार्निग वाकर नियम की अनदेखी करने वाले 100 से ज्यादा लोग गिराफ्तार, भेजे गए जेल

Wed Jul 15 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी है ,जहां बीते एक पखवाड़े में चार संक्रमितों की मौत के बाद जिला प्रशासन हलकान है। लोग नियमो को मानने को तैयार नहीं हैं। वंही जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। न […]

You May Like

फ़िल्मी खबर