जमशेदपुर। खड़्गाझार स्थित हॉट एन स्पॉट मोबाइल दुकान से रविवार को दो युवको ने हेड फोन देखने के बहाने 97 हजार का मोबाइल लेकर चंपत हो दगए। दुकानदार धीरज के बयान पर टेल्को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दोनों युवको का विडियो भी मौजूद है । जिसमें दोनो ने मोबाइल को टपाने का काम किया है। दुकानदार से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक दुकान में हेड फोन खरीदेन के लिए पहुंचे हुए थे। दोनों कई हेड फोन भी देखे। इसी बीच मौका निकालकर दोनो वहीं से खिसक गए। इसके बाद दुकानदार धीरज को मोबाइल गायब होने का आभास मिला। दुकानदार धीरज ने गायब हुए मोबाइल को ट्रैक करना शुरू किया। मोबाइल का पीछा करते हुए डिमना तक पहुंचे। इसी बीच ट्रैक खत्म हो गया। इसके बाद धीरज के बयान पर टेल्को थाना में मामला दर्ज कराया गया है।