जमशेदपुर: आज शनिवार कांड्रा थाना में एफसीआई के अनाज के साथ दो गाड़ियों पकड़ाने मामले में झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पिछले कुछ महीनों पहले भी में एफसीआई की कालाबाजारी का उजागर झारखंड युवा मोर्चा के द्वारा किया गया पुनः इस तरह की घटना सरकार को बदनाम करने की साजिश है जल्द ही इस प्रकरण में शामिल पदाधिकारी एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोमवार को उपायुक्त से झारखण्ड युवा मोर्चा मुलाकात कर करवाई की मांग करेगा ।
बबन राय ने कहा कि कहीं ना कहीं इस पूरे मामले पर पदाधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है । बबन राय ने बताया कि सोमवार को उपायुक्त को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पूरे प्रकरण में दोषियों को सख्त कार्रवाई की मांग भी करेगा ।