झारखंड छात्र मोर्चा ने टिस्को कम्पनी के मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है

2

जमशेदपुर : झारखंड छात्र मोर्चा ने टिस्को कम्पनी के मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है जिसका मुख्य कारण ये है कि ग्रेजुएट कॉलेज के नए बिल्डिंग को लेकर पहले भी कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति मोहदय एवं ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल साथ ही साथ टिस्को कम्पनी के प्रबंधन एवं जमशेदपुर के उपयुक्त को पत्र दिया गया था ,कि कॉलेज की चार दिवारी का निर्माण नही होता और सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। उसको धयान में रखते हुए झारखंड छात्र मोर्चा ने सभी को इस बात से अवगत कराया था ।
जिसके चलते झारखंड की महीम राज्यपाल मोहदया ने ग्रेजुएट कॉलेज को शिफ्ट करने से रोक दिया था पर टाटा टिस्को कम्पनी अपनी फायदे के लिए इस वख्त पुराने ग्रेजुएट कॉलेज को कोविड सेन्टर बनने के लिए उपयुक्त मोहदय का सहारा लेकर एक नोटिस भेजा है। कॉलेज के प्रिंसिपल को लिखा है कि कॉलेज में टिस्को कम्पनी के द्वारा कॉलेज केम्पस ने कोविड सेंटर खोला जाएगा पर
झारखंड छात्र मोर्चा उपायुक्त मोहदय और टिस्को कम्पनी को ये सलाह देना चाहती है कि जब नया बिल्डिंग जो ग्रेजुएट कॉलेज के लिए बना है आप उसी में क्यों नही कोविड सेन्टर खोल रहे है और इसे ये बात साफ नजर आता है कि टिस्को कम्पनी 10000 छात्र के भविष्य के साथ खेलना चाहते है जो कि झारखंड छात्र मोर्चा होने नही देगा। झारखंड छात्र मोर्चा उपायुक्त  से अनुरोध करता है कि आप कोविड सेन्टर खोलिए पर नए वाले बिल्डिंग में। जिसमे आपको पूरा बिल्डिंग खाली मिलेगा और एकांत जगह पर भी है
अगर टिस्को कम्पनी अपनी मनमानी करती है और कॉलेज प्रबंधन के ऊपर दबाव बनाती है तो झारखंड छात्र मोर्चा ये होने नही देगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोराना मरीजों का मददगार बना ओम कांवरियां सेवा संघ प्रदान की ऑक्सीजन युक्त दो बेड का एंबुलेंस

Fri May 14 , 2021
जमशेदपुर : धार्मिक संस्था ओम कांवरिया सेवा संघ कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है। शुक्रवार को संघ की ओर से शहर वासियों को आक्सीजन युक्त दो बेड का एंबुलेंस प्रदान किया गए। जिससे गरीबों व जरुरतमंदों को अब मदद मिल पाएगा। कल तक पैसे के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर