शहीद बिरसा मुंडा के 121 वीं शहादत दिवस पर बिरसानगर, सीतारामडेरा में राजनीतिक दलों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मालार्पण किया

409
भाजपा पवन अग्रवाल व अन्य

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शहीद बिरसा मुंडा के 121 वी शहादत दिवस बिरसानगर एवम सीतारामडेरा में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर मालार्पण किया ,अलग अलग राजनीतिक दल के लोगो एवम विधायको ने ।

इस अवसर पर पूर्वी के विधायक सरयू राय, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन,भाजपा नेता अभय सिंह, युवा नेता रतन महतो,जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी, उपाध्यक्ष काशिम खान, जितेंद्र सिंह ,

चंदन यादव सामाजसेवी

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, सरजिन्दर दत्ता, जेएमएम जिला मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्वत, भाजमो महिला जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, एम चंद्रशेखर राव, राजू कर्मकार, अमित राम, बिमल दास, सामाजसेवी चंदन यादव, सपना यादव , भाजपा से पवन अग्रवाल, बोल्तु सरकार व अन्य दल के लोग उपस्थित हो कर मालार्पण किए।

सीतारामडेरा में : आज भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस सीतारामडेरा स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । भगवान बिरसा अदम्य साहस जुझारू नेतृत्वकर्ता थे ।
जिन्होंने परतंत्रता के दिनों में भी सामंत वादी वादी शक्तियो एवं अंग्रेजों के विरुद्ध अखंड भारत के समय उलगुलान किए। कोई भी व्यक्ति अंग्रेजो के खिलाफ बोलता नहीं था लेकिन भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की आयु में अपनी शहादत देकर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का जो लक्ष्य दिए हैं उसे हमें सीखने की जरूरत है। आज हर झारखंड के नौजवानों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने की आवश्यकता है । जिन अवस्था में और जिन स्थिति में भगवान बिरसा मुंडा ने शहादत की आज के युवा कहीं न कहीं भटके हैं हमें युवाओं को उनके जीवन से सीखने और सिखाने की आवश्यकता है। आज भी झारखंड जिस परिस्थिति से गुजर रहा है भगवान बिरसा मुंडा जैसे लोगों की शहादत बेकार ना जाए इसके लिए हमें सजग रहने की आवश्यकता है भगवान बिरसा मुंडा जो केवल मात्र 25 वर्ष में जितनी बड़ी कुशलता का एवं नेतृत्व परिचय भारत में दिए वे केवल झारखंड के मसीहा नहीं बल्कि भारत के हर व्यक्तियों के मसीहा बन गए । आदिवासी घर में जन्म  लेने वाले विरसा जी सामंतवादी शक्तियों एवं अंग्रेजों के विरुद्ध जिस प्रकार उलगुलान किए वह आने वाले सदियों तक जब तक इस धरती में सूरज चांद रहेगा उनकी प्रेरणा और उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी । आज उनके शहादत दिवस में मैं अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

विधायक सरयू राय , रामदास सोरेन व कार्यकर्ता।

स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।

सीतारामडेरा स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवा कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रतन महतो, शंकर राय, सुमित सरकार, मुजिम मुखी, कमल पासवान, राजू यादव, कैलाश सिंह सरदार, नागमणि गुप्ता, आरिफ अली राजा, राहुल मुखी, शिवा शंकर, साहिल तिवारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। आज बुधवार को शहीद भगवान बिरसा मुंडा की 121 वी शहादत दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला संपर्क कार्यालय पुराना कोर्ट स्थित में शहीद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय सचिव शेख बदरुद्दीन प्रमोद लाल बाबर खान वीर सिंह सुरेन जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल अरुण

प्रसाद प्रीतम हेंब्रम लव सरदारशेख सलीम शहजादा प्रमोद तिवारी राजा सिंह रानू कुमार समद अंसारी पिंटू लाल आदि उपस्थित थे।

 

 

 

सीतारामडेरा में युवा नेता रतन महतो व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मास्क और सेनेटेराइज का वितरण किया गया

Wed Jun 9 , 2021
जमशेदपुर : आज विरसा मुंडा के 121 शहादत दिवस पर बिरसा सेवा दल समिति एवं बिरसा सेवा दल स्वालंबी सहकारी समिति ने संजुक्त रूप से मास्क और सेनेटेराइज का वितरण किया गया, मोके पर विधायक सरयू राय उपस्थित रहें। बिरसा सेवा दल समिति के संरक्षक गौतम घोष ने कहा कि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर