जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिलाओं के युगल का खिताब प्रीति सागर और राजलक्ष्मी की जोड़ी ने जीत लिया है। मोहना आहूजा इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में प्रीति और राजलक्ष्मी की जोड़ी में निहारिका सिंह और मधुमिता को हराया। पुरुषों के एकल सेमीफाइनल में शुभदर्शी का मुकाबला राघवेंद्र शर्मा से और दूसरे सेमीफाइनल में अमजद खान का मुकाबला पंकज मिश्रा से होगा । पुरुषों के 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल में रंगाधर नंदा और उमा शंकर दुबे के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इससे पूर्व प्रतियोगिता के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पत्रकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी पहुंचे और बैडमिंटन कोर्ट पर अपने हाथ दिखाएं। उन्होंने भी आयोजन की सराहना की और कहा कि इससे भाईचारा और खेल भावना की शक्ति बढ़ती है। इस अवसर पर शहर के अलग-अलग अखबारों के संपादक और झारखंड बैडमिंटन संघ के रवि सिंह भी पहुंचे हुए थे।