शहीदी सप्ताह के दौरान कोई भी सिख किसी प्रकार का जश्न न मनाये, प्रचारक माझी

2

जमशेदपुर: मानगो गुरुद्वारा में कोई एक ऐसा शख्स नही था जिसकी आंखे नम न हों। चार साहिबजादों की शाहीदगाथा सुनकर हर श्रोता गर्व भी महसूस कर रहा था और गमगीन भी था। गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में आयोजित शहीदी सप्ताह का समापन सोमवार देर शाम को हुआ।
सप्ताह भर चले इस समागम में साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की महान शहादत याद कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी।
इस उपलक्ष्य पर मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि ने एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की जिसमे छोटे साहिबज़ादों की धर्म के लिए दी गयी दर्दनाक शहादत की सच्चाई को लोगो के बीच साझा किया।
इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कमिटी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम 22 दिसंबर से शुरू किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शहादत के बारे में बताया जा सके.
इस दौरान सिख प्रचारक हरजिंदर सिंह माझी ने लगातार छह दिन शब्द विचार किया और सभी शहीदों का इतिहास बारी बारी से श्रद्धालुओं के समक्ष साझा किया। उन्होंने सभी सिखों से निवेदन किया कि शहीदी सप्ताह के दौरान हर साल सिख किसी भी प्रकार का जश्न या खुशी के कार्यक्रम न आयोजित करे बल्कि साहिबजादों के नाम पर जनसेवा करें, यही धर्म है। जब छोटे साहिबजादों की शहीदी का इतिहास संगत को सुनाया गया तो सबकी आंखे छलक आयीं। साथ ही साथ वीर साहिबज़ादों की अमरगाथा व उनकी शहीदी से जुड़े कई प्रश्नों के उत्तर भी दिये। हरजिंदर सिंह माझी ने कहा कि चार साहिबजादों की यह शहादत कभी भुलायी नही जा सकती। ठंढे बुर्ज में दो नन्हे साहिबजादों ने शहादत देदी परन्तु धर्म कभी नही छोड़ा।
हजूरी रागी खडूर साहिब वाले मनजीत सिंह ने अपने कीर्तन से संगत को मंत्रमुग्ध किया। बड़ी संख्या में संगत गुरु ग्रंथ सहिब से सामने शीश नवाया।
शहीदी सप्ताह को सफल बनाने में त्रिलोक सिंह, अमरीक सिंह, बलजीत कौर, कमिटी के सचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह, हीरा सिंह, चंचल सिंह सहित सारे सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंदिर के पुजारी भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या के बाद अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं- सी एम को लिखा पत्र

Mon Dec 28 , 2020
जमशेदपुर: झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष डाँ पवन पाण्डेय एवं केन्द्रीय महासचिव अशोक पाण्डेय ने एक संयुक्त प्रेस विग्यप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई कि संघ की ओर से झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर बताया गया कि। सराईकेला खरसावां जिले के चौका मे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर