● आँत के ऑपरेशन में आ रही थी वित्तीय अड़चन, नाम्या फाउंडेशन ने उठाया था मामला
जमशेदपुर : परसुडीह निवासी दस वर्षीय राजू पातर के आँत का ऑपरेशन अब मुमकिन होगा। वित्तीय कठिनाई की वजह से स्वजन बच्चे का इलाज कराने में परेशानी का सामना कर रहे थें। इस आशय का अनुरोध सरस्वती पातर ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की संस्था नाम्या फाउंडेशन की सदस्य निधि केडिया से किया। निधि के ट्विटर पर राजू के ऑपरेशन के लिए राशनकार्ड जल्द बनाने का आग्रह कुणाल षाड़ंगी और जिला उपायुक्त से किया। मामले में त्वरित संज्ञान लेकर कुणाल षाड़ंगी ने जिला उपायुक्त से स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। इसका असर रहा कि महज 4 घन्टों के अंदर सरस्वती पातर का राशनकार्ड बन गया जिसमें उनके पुत्र राजू का नाम जुड़ा है। अब राजू का आँत (Intestine) का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के मार्फ़त मुमकिन होगा। शीघ्र हस्तक्षेप और समाधान के लिए कुणाल षाड़ंगी ने भी उपायुक्त सूरज कुमार सहित विभागीय अधिकारियों के प्रयासों को सराहा। वहीं सहयोग मिलने पर राजू के स्वजनों ने नाम्या फाउंडेशन और कुणाल षाड़ंगी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।
вывод из запоя ростов на дону вывод из запоя ростов на дону .
электрический карниз для штор цена электрический карниз для штор цена .
саженцы наложенным платежом без предоплаты https://www.rodnoisad.ru .