जुबली पार्क 1 एवम 2 नंबर गेट के मुख्य सड़क को खोलने की मांग

15

जमशेदपुर: शुक्रवार की सुबह जुबली पार्क मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों की हुई बैठक में पहले की तरह जुबली पार्क सुबह 5 से रात 10 बजे तक खोलवाने एवं जुबली पार्क के गेट नंबर 1 से दो नंबर गेट जाने के लिए जो रोड है उस रोड को पहले जैसा खोलने की मांग जिला प्रशासन से की हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने कहा कि जुबिली पार्क मुख्य सड़क को जल्द से जल्द खुलना चाहिए। इस सड़क को बंद करने का अधिकार उपायुक्त और टाटा स्टील को नहीं है। कैबिनेट ही इसपर फैसला ले सकती है। जुबिली पार्क की सड़क बंद करने से कदमा-सोनारी की 1.50 लाख आबादी प्रभावित है। जमशेदपुर में सड़कों की कमी हो रही है। जुबिली पार्क की सड़क को बंद करना नाजायज है। मांग पूरी नहीं होने पर राकेश साहू ने आंदोलन करने की बात कही हैं। बैठक में मुख्य रूप से सतपाल सिंह, गणेश मुंडा, विदेशी साव, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ विमल, मनोज सिंह आदि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबर खान लव जिहाद को दे रहे बढावा शहर को अशान्त करने का कर रहे कुंठित प्रयास - बलबीर

Fri Aug 27 , 2021
जमशेदपुर :हिंदु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष श्री बलबीर मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झामुमो नेता बाबर खान लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे है ,साथ ही शहर को अशांत करने का कुचक्र चल रहे है इस पर जिला प्रशासन जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करे ,इससे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर